Last Updated:
Mango Mastani Recipe: मैंगो मस्तानी एक खास ड्रिंक है जिसे आप सिर्फ पांच मिनट में बना सकते हैं. इसके लिए हापूस आम, दूध, चीनी, वैनिला आइसक्रीम और ड्राईफ्रूट्स की जरूरत होती है.

मैंगो मस्तानी की आसान रेसिपी
हाइलाइट्स
- मैंगो मस्तानी सिर्फ 5 मिनट में बनाएं.
- हापूस आम, दूध, चीनी और आइसक्रीम की जरूरत.
- ड्राईफ्रूट्स से सजाकर सर्व करें.
छत्रपती संभाजीनगर: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. गर्मियों में हर जगह आम का मौसम होता है. मैंगो मस्तानी आम की एक खास ड्रिंक है. आपको लगता है कि मैंगो मस्तानी बनाना बहुत मुश्किल है. लेकिन यह मैंगो मस्तानी बनाना बहुत आसान और जल्दी तैयार हो जाती है. आप इसे सिर्फ पांच मिनट में तैयार कर सकते हैं. तो मैंगो मस्तानी की आसान रेसिपी कैसे बनाएं? इसके बारे में प्रज्ञा तल्हार ने जानकारी दी है.
मैंगो मस्तानी के लिए आवश्यक सामग्री (Mango Mastani Ingredients)
एक बड़ा हापूस आम (आप किसी भी आम का उपयोग कर सकते हैं), एक गिलास दूध, चीनी, वैनिला आइसक्रीम (या आप अपनी पसंद के किसी भी आइसक्रीम फ्लेवर का उपयोग कर सकते हैं), आम के टुकड़े और पसंद के अनुसार ड्राईफ्रूट्स.
मैंगो मस्तानी बनाने की रेसिपी (Recipe for making Mango Mastani)
सबसे पहले, जो आम लिया है उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके मिक्सर के जार में डालें. उसमें दूध डालें. इसे अच्छी तरह से प्यूरी बना लें. अपनी स्वाद के अनुसार इसमें चीनी भी डाल सकते हैं. सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएं. अब इस तैयार प्यूरी को सर्व करें. सर्व करने के लिए एक गिलास में सबसे पहले वैनिला आइसक्रीम डालें, फिर उसके ऊपर आम की प्यूरी डालें. फिर से ऊपर वैनिला आइसक्रीम डालें. फिर से आम की प्यूरी डालें. ऊपर से आम के टुकड़े डालें. अगर आपको पसंद हो तो ऊपर से ड्राईफ्रूट्स भी डाल सकते हैं. बहुत ही आसान तरीके से मैंगो मस्तानी तैयार हो जाती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-mango-mastani-in-5-minutes-easy-summer-drink-sa-local18-ws-kl-9191077.html