Saturday, October 11, 2025
27 C
Surat

बचपन की यादों को ताजा करती ये मिठाई, जहां हर कैंडी में है एक कहानी! देखते ही मुंह में आ जाता पानी


Last Updated:

अक्सर हम लोग कई खाने-पीने की चीजों को सदियों तक याद रखते हैं. ऐसा ही इंसान के जीवन का बचपन का समय होता है. जब बचपन के समय बच्चों के झुंड कई चीजों को खरीदने के लिए इंतजार करते हैं, तो कई चीजों को खाकर खूब मजा ले…और पढ़ें

X

कैंडी

कैंडी बेचने वाला

हाइलाइट्स

  • वीडियो देखकर बचपन की यादें ताजा करें.
  • मोहम्मद फारूक 15 साल से बेच रहे हवाई मिठाई.
  • कैंडी खाने से बच्चे और बड़े दोनों खुश होते हैं.

पूर्णिया:- हम सबके जीवन मे सिर्फ एक बार ही बचपन का वह समय मिलता है, जिस समय हम लोग हंसते, खेलते, गाते हुए कई चीजों को खाते हुए खूब मजा लेते हैं. दरअसल यह बचपन भी मजेदार होता है. इस दौर में खाने-पीने की कई चीज ऐसी होती है, जो हम बड़े होने पर नहीं खा पाते हैं. ऐसे में इस वीडियो को देखकर आप भी अपने बचपन की याद को एक बार ताजा जरूर करने के बारे में सोचेंगे.

अक्सर हम लोग कई खाने-पीने की चीजों को सदियों तक याद रखते हैं. ऐसा ही इंसान के जीवन का बचपन का समय होता है. जब बचपन के समय बच्चों के झुंड कई चीजों को खरीदने के लिए इंतजार करते हैं, तो कई चीजों को खाकर खूब मजा लेते हैं. ऐसे में कुछ चीज ऐसी होती है, जो हम बचपन में खा लें, तो बुढ़ापे में शायद मिलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है, आज भी बचपन की कई ऐसी चीज हैं, जो आपको आसानी से गांव, मोहल्ले और सड़क पर मिल जाएगी.

ये चीज बचपन की दिलाती है याद
अगर आप भी यह वीडियो देखते हैं, तो निश्चित तौर पर आपको भी अपने बचपन की कुछ यादें जरूर आएगी. बचपन की यादों को आप ताजा करने के लिए इस दुकान को ढूढेंगे. दरअसल हम बात कर रहे हैं बचपन में खाए जाने वाले हवाई मिठाई यानी कैंडी की. इसे बच्चे तो खूब पसंद करते ही हैं, लेकिन अब बड़े लोगों के लिए भी यह पसंद बनता जा रहा है और बड़े लोग भी बचपन की यादों को ताजा करने के लिए अब भी कई जगह उनकी दुकान को रोककर हवाई मिठाई और कैंडी खाते हैं और खूब मजा लेते हैं.

मजदूरी छोड़ अब बेच रहा हवाई मिठाई
हवाई मिठाई यानी कैंडी बेचने वाले पूर्णिया रानी पतरा के दुकानदार मोहम्मद फारूक Bharat.one को बताते हैं कि वह पिछले 15 सालों से हवाई मीठाई यानी कैंडी का बिजनेस कर रहे हैं. इससे पहले वह मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का पेट पालते थे. लेकिन मजदूरी में ठीक-ठाक कमाई नहीं होने के कारण उन्होंने मजदूरी करना छोड़ दिया और कैंडी बनाने की शुरुआत की.

हालांकि शुरुआती दौर में उन्हें थोड़ा यह काम मुश्किल लगा. लेकिन अब यह काम धीरे-धीरे उनके लिए काफी आसान हो गया है. उन्होंने कहा कि उसके इस साइकिल पर लगे कैंडी बनाने वाले मशीन में चीनी के सहारे हवाई मिठाई कैंडी तैयार किया जाता है. वह इस कैंडी को खाने के बाद लोगों को खूब मजा आता है.

कैंडी खाने के बाद करते हैं अपना बचपन याद
उन्होंने Bharat.one को बताया कि वह पूर्णिया शहर के अलग-अलग गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर रोजाना कैंडी बेचते हैं और बच्चों को खिलाते हैं. हालांकि वह कहते हैं कि इस हवाई मीठाई यानि कैंडी को खाने सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि बड़े लोग भी आते हैं और बड़े चाव से खाकर अपनी बचपन की याद को ताजा करते हैं. हवाई मिठाई और कैंडी की बिक्री कर रोजाना 500 रुपए तक अपना मजदूरी निकाल लेते हैं, जिससे अपने परिवार का सही से भरण-पोषण कर पाते हैं.

homelifestyle

वीडियो देख आ जाएगी इस मिठाई की याद, कभी बचपन में देखते ही मुंह में आ जाता पानी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-remind-your-childhood-after-watching-this-video-candy-shop-to-refresh-your-old-memories-local18-9115696.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img