Tuesday, October 21, 2025
34 C
Surat

बची हुई दिवाली मिठाइयों से बनाएं टेस्टी डेजर्ट्स, जानें रेसिपी


Leftover Diwali SweetsRecipes: दिवाली का त्योहार मिठास और खुशियों से भरा होता है, लेकिन त्योहार के बाद अक्सर घर में मिठाइयाँ बच जाती हैं, इन्हें फेंकने की बजाय आप इन्हें नए और मजेदार डेजर्ट्स में बदल सकते हैं. आप इन मिठाइयों से पराठा, बर्फी केक, मिल्कशेक या आइसक्रीम आदि बना सकते हैं. इससे सिर्फ स्वाद नहीं बढ़ता, बल्कि पूरे परिवार के लिए त्योहार की मिठास लंबे समय तक बनी रहती है. तो चलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे क्रिएटिव कुकिंग आइडियाज लेकर आए है जिन्‍हें जानकर आप हर त्‍योहार के बाद बची मिठाइयों को सही तरीके से इस्‍तेमाल में ला सकेंगे.

बची मिठाइयों को इस तरह करें इस्‍तेमाल- 

गुलाब जामुन क्रीमी डेजर्ट
अगर घर में बचा हुआ गुलाब जामुन है, तो उसे क्रीमी डेजर्ट में बदलकर मज़ेदार डेजर्ट बना सकते हैं. बस गुलाब जामुन को आधा काटें और गिलास में रखें. ऊपर वनीला कस्टर्ड डालें, फिर व्हिप्ड क्रीम और कटे हुए मेवे डालें. इसके बाद रसगुल्ले और कस्टर्ड की दूसरी लेयर डालें और ऊपर से चेरी सजाएँ. सर्व करने से पहले थोड़ी देर फ्रीजर में ठंडा करें, और आपका रिच और क्रीमी डेजर्ट तैयार!

मिक्स्ड स्वीट पराठा
बचे हुए मिठाइयों को पराठे में बदलकर नया स्वाद पा सकते हैं. मिठाइयों को क्रश करके ड्राई फ्रूट्स मिलाएँ और पराठे पर फैलाएँ. घी में सेंक लें और आपका मीठा और क्रिस्पी ट्रीट तैयार! चाहें तो क्रश किए मिठाइयों को घी में हल्का फ्राई करके नट्स डालकर भी जल्दी-से-क्विक स्नैक बना सकते हैं.

बर्फी केक
अगर खोया बर्फी या कोई अन्य बर्फी बची है, तो इसे लेयर केक में बदलें. बर्फी को मैश करें और चॉकलेट बिस्किट क्रम्ब्स और व्हिप्ड क्रीम या हंग कर्ड के साथ लेयर करें. लेयर दोबारा दोहराएँ और फ्रिज में सेट होने दें. पारंपरिक और मॉडर्न फ्लेवर्स का मज़ा अब एक ही डेजर्ट में!

स्वीट मिल्कशेक
बची मिठाइयों से स्वादिष्ट मिल्कशेक बनाना बहुत आसान है. मिठाइयों को पीसें और दूध या दही में ब्लेंड करें. ऊपर से नट्स और सीड्स डालें और ठंडा परोसें. यह शेक मीठा, क्रीमी और बहुत रिफ्रेशिंग लगेगा.

होममेड स्वीट आइसक्रीम
बची मिठाइयों से आइसक्रीम बनाना भी आसान है. दूध गरम करें, मिठाइयों को छोटे टुकड़ों में तोड़कर डालें. दूध पाउडर, इलायची पाउडर और कटे मेवे मिलाएँ. मिश्रण को कंटेनर में डालकर फ्रीज करें. दिवाली स्पेशल आइसक्रीम तैयार है, जो पारंपरिक मिठाइयों का नया ट्विस्ट देती है.

इस तरह, बची हुई दिवाली की मिठाइयाँ सिर्फ फेंकी नहीं जातीं, बल्कि उन्हें मजेदार, क्रिएटिव और स्वादिष्ट डेजर्ट्स में बदला जा सकता है. यह न केवल स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि फूड वेस्ट को भी कम करता है. पूरे परिवार के लिए ये डेजर्ट्स त्योहार की मिठास को लंबे समय तक बनाए रखते हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बेहद पसंद आते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-5-leftover-diwali-sweets-recipes-to-transform-into-delicious-treats-for-family-and-festive-occasions-follow-step-by-steps-ws-eln-9762147.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img