Wednesday, September 24, 2025
25.3 C
Surat

बचे हुए चावल को नहीं करें वेस्ट, 5 मिनट में बनाएं चटपटे और स्वादिष्ट मूंगफली चावल, जानें आसान रेसिपी – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Rice Recipe: घर में खाना बनने के बाद कभी-कभी चावल बच जाता है, जिसे लोग अक्सर फेंक देते हैं. लेकिन, अगर इस बचे हुए चावल को मूंगफली और टमाटर के साथ चटपटा बनाया जाए, तो यह न केवल स्वादिष्ट बनता है, बल्कि आपका बचा हुआ चावल भी काम में आ जाता है, आइए जानते हैं, घर पर कैसे बनता है यह स्वादिष्ट मूंगफली चावल. आइए जानते है इसकी रेसिपी…

moongfali chawal

व्यंजन एक्सपर्ट सविता बताती हैं कि घर में बचे चावल को फेंकना नहीं चाहिए. इसके बजाय, सबसे पहले उसे हल्के तेल में फ़्री करें और फिर किसी थाली में खोलकर रख दें ताकि वह इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाए.

moongfali chawal

अगर आप अपने घर पर मूंगफली चावल बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए हरी मिर्च, हल्का सा टमाटर, मूंगफली के दाने और सरसों का तेल इस्तेमाल करें. साथ ही, अपने स्वाद के अनुसार इसमें नमक मिलाना न भूलें.

moongfali chawal

‘मूंगफली चावल’ बनाने के लिए सबसे पहले सरसों के तेल या देसी घी में मूंगफली को अच्छे से तलें. ध्यान रहे कि आंच तेज न हो, क्योंकि इससे मूंगफली का रंग काला पड़ सकता है. इसलिए मध्यम आंच पर ही मूंगफली को तलना सबसे सही तरीका है.

khattapan

अगर आप चाहते हैं कि मूंगफली चावल का स्वाद और बढ़े और वह हल्का खट्टा भी लगे, तो इसे और चटपटा बनाने के लिए आप इसमें खटाई का मसाला या ताजा नींबू का रस निचोड़ सकते हैं.

chawal fry

मूंगफली चावल बनाने के लिए सबसे पहले चावल को हाथों से अच्छे से फोड़ लें. इसके बाद कड़ाही में सरसों का तेल गर्म करें और उसमें मिर्च, कटी हुई प्याज और जीरा डालकर तब तक भूने जब तक यह तीनों सुनहरे-भूरे रंग के न हो जाएं.

moongfali chawal

जब कटी हुई प्याज और मिर्च के साथ जीरा सरसों के तेल में अच्छे से सुनहरा-लाल हो जाए, तब उसमें कटा हुआ टमाटर डालकर थोड़ी देर तक फ्राई करें. इसके बाद तली हुई मूंगफली के दाने डालें. फिर तैयार चावल कड़ाही में डालें और स्वाद अनुसार नमक मिलाएं. चावल को कलछुल से हल्का-हल्का चलाते रहें, जब तक कि वह हल्का कुरकुरा न हो जाए.

Kadhai fry chawal

सविता बताती हैं कि बचे हुए किसी भी तरह के चावल—बासमती, पुलाव या साधारण—का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें अपनी पसंद की सब्जियां डालें, जैसे बैंगन, टमाटर या कॉर्न, ताकि स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ जाए.

Chawal

अगर आप चाहते हैं कि मूंगफली चावल का स्वाद और भी बढ़ जाए, तो इसमें पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े डालें. इससे न केवल स्वाद बढ़ेगा, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद रहेगा और बचे हुए चावल का सही इस्तेमाल भी हो जाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बचा हुआ चावल कभी न करें बर्बाद….. 5 मिनट में बनाएं टेस्टी डिश, जानें रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-savita-revealed-tasty-moongfali-chawal-recipe-using-leftover-rice-know-recipe-bache-hue-chawal-se-lajwab-dish-local18-ws-kl-9586941.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img