Last Updated:
DIY orange Fanta Recipe: आप बाजार से कोल्ड ड्रिंक्स खरीदने के बजाय इस डीआईवाई ऑरेंज फैंटा रेसिपी को घर पर बनाएं और इस फ्लेवरफुल ड्रिक का आनंद उठाएं. जानें इसे बनाने का सिंपल तरीका.
आप घर पर नेचुरली कार्बोनेटेड ऑरेंज फैंटा बना सकते हैं.
Naturally Carbonated orange Fanta Recipe: बच्चे कोल्ड ड्रिंक पीना पसंद करते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं. बाजार से खरीदी गई ड्रिंक में आर्टिफिशियल शुगर और केमिकल्स बहुत मात्रा में होते हैं उनके ग्रोथ को प्रभावित कर सकते हैं. तो क्या घर पर हम नेचुरल तरीके से कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक्स बनाकर बच्चों को दे सकते हैं? जी हां, आप घर पर ही स्वादिष्ट और हेल्दी फैंटा बना सकते हैं. यह न सिर्फ टेस्टी होता है, बल्कि इसे बनाने के लिए आपको किसी तरह का केमिकल का भी इस्तेमाल नहीं करना होगा. इस तरह ये बच्चों के लिए सुरक्षित और फायदेमंद भी होगा. घर पर बनी फैंटा बाजार के मुकाबले कहीं ज्यादा फ्रेश और टेस्टी भी होगी. आइए, जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
सामग्री-
-1 लीटर पानी (उबालकर ठंडा किया हुआ)
– 150 ग्राम शहद (स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं)
– 5-6 ताज़ी स्ट्रॉबेरी
– 5-7 स्लाइस अदरक
-1 लीटर संतरे का ताजा रस
-1 नींबू
बनाने की विधि-
पहला स्टेज-
सबसे पहले एक कांच के जार में शहद, पानी, स्ट्रॉबेरी, अदरक डालें और मसलिन क्लॉथ से कवर कर 3 दिनों तक इसे रख दें. इस मिश्रण को 60-70 घंटे तक कमरे के तापमान या बालकनी में रखें. इस दौरान इस पर झाग (फ्रॉथ) बनेंगे. अगर झाग के अलावा कोई अन्य प्रकार की ग्रोथ दिखे, तो यह टॉक्सिक हो सकता है, इसे इस्तेमाल न करें. इसलिए सफाई का खास ध्यान रखें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-homemade-orange-fanta-for-kids-follow-these-simple-naturally-carbonated-cold-drink-recipe-at-home-9040935.html







