Last Updated:
Sweetcorn Cheese Paratha recipe: अगर आप बच्चों के लिए टेस्टी और हेल्दी नाश्ता बनाना चाहते हैं तो स्वीटकॉर्न चीज पराठा बेहतरीन विकल्प है. इसका चटपटा और चीजी स्वाद बच्चों को बहुत पसंद आएगा. यह झटपट बनने व…और पढ़ें

स्वीटकॉर्न चीज पराठा बनाने की विधि. Image: Canva
हाइलाइट्स
- स्वीटकॉर्न चीज पराठा बच्चों के लिए टेस्टी और हेल्दी नाश्ता है.
- यह पराठा झटपट बनता है और बच्चों को बहुत पसंद आता है.
- इसे सॉस या हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
How to Make Sweetcorn Cheese Paratha : बच्चों की टिफिन तैयार करनी हो या सुबह का नाश्ता बनाना हो, जब बात हो चीज और कॉर्न से तैयार स्वीटकॉर्न चीज पराठे की हो, तो बच्चों का दिन बन जाता है. गर्मागर्म, कुरकुरा और हर बाइट में मेल्ट करता चीज– इसे देखकर ही बच्चे खाने की जिद करने लगते हैं. यह पराठा सिर्फ टेस्टी ही नहीं, बल्कि हेल्दी भी है. अगर आपका बच्चा भी आजकल नाश्ता खाने में नखरा करता है तो एक बार ये रेसिपी बनाकर उसे दें. यह झटपट तैयार होने वाला स्वीटकॉर्न चीज पराठा देखते ही बच्चे मांग-मांगकर खाएंगे. आइए जानते हैं इसे बनाने का सिंपल तरीका.
स्वीटकॉर्न चीज पराठा बनाने की विधि-
सामग्री:
– 1 कप उबला हुआ स्वीटकॉर्न
– 2 लहसुन की कलियां
– 2 हरी मिर्च
– 2 टेबलस्पून धनिया पत्ती
– ½ कप ग्रेट किया हुआ चीज
– ½ टीस्पून चाट मसाला
– ½ टीस्पून आमचूर पाउडर
– ½ टीस्पून चिली फ्लेक्स
– नमक स्वादानुसार
– 2 कप गेहूं का आटा
– बटर/घी सेकने के लिए
बनाने की विधि:
सबसे पहले स्वीटकॉर्न को 10 मिनट उबाल लें और इसे ठंडाकर रखें. अब इसे लहसुन, धनिया पत्ता और हरी मिर्च के साथ ब्लेंडर में डालें और दरदरा पीस लें. अब इसे एक बड़े कटोरे मे रखें और साथ में ग्रेट किया हुआ चीज, चाट मसाला, आमचूर पाउडर, चिली फ्लेक्स और नमक मिलाकर स्टफिंग तैयार करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-sweetcorn-cheese-paratha-at-home-in-breakfast-kids-will-love-this-easy-paratha-recipe-9024571.html