Wednesday, October 22, 2025
28 C
Surat

बटर चिकन भूल जाइए, ट्राई करें मूंगफली से तैयार चटपटी सब्जी, घर पर पाएं 5 स्टार होटल जैसा स्वाद


Last Updated:

कुंदरु की सब्जी हर घर में पसंद की जाती है. हल्की तीखी और मसालेदार स्वाद वाली यह सब्जी जल्दी बन जाती है और खाने में बेहद लजीज होती है. रोटी, पराठा या पूरी के साथ इसे खाया जा सकता है, जिससे यह हर भोजन को और भी खास बना देती है.आइए जानते है इसकी आसान रेसिपी…

Local18

कुंदरु की सब्जी हर घर में पसंद की जाती है. इसका स्वाद हल्का तीखा और मसालेदार होता है. इसे आप रोटी, पराठा या पूरी के साथ खा सकते हैं. खास बात यह है कि यह जल्दी बन जाती है और खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है.

Local18

कुंदरु की सब्जी बनाने के लिए आपको 500 ग्राम कुंदरु, 2 टमाटर, 1 बड़ा चम्मच मूंगफली, 3 बड़े चम्मच सरसों का तेल, 2 तेज पत्ते, 1 छोटी चम्मच जीरा, 1 छोटी चम्मच राई और 1 छोटी चम्मच बेसन चाहिए. इसके अलावा स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, सब्जी मसाला, नमक, गरम मसाला और 2 हरी मिर्च भी डालनी होगी.

Local18

सबसे पहले कुंदरु को पानी से अच्छी तरह धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद टमाटर और मूंगफली को मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें. यह मसाला सब्जी का बेस तैयार करेगा और कुंदरु के स्वाद को और बढ़ा देगा.

Local18

कड़ाही में सरसों का तेल गर्म करें. कटे हुए कुंदरु में हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालकर मध्यम आंच पर 3-4 मिनट तक हल्का नरम होने तक फ्राई करें. फिर इसे प्लेट में निकाल लें और उसी तेल में मसाले भूनने की तैयारी करें.

Local18

बचे हुए तेल में तेजपत्ता, जीरा और राई डालकर भूनें. फिर इसमें बेसन डालकर सुनहरा होने तक पकाएं. इसके बाद लाल मिर्च, हल्दी, सब्जी मसाला और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं. अब टमाटर का पेस्ट और थोड़ा पानी डालकर मसाले को गाढ़ा होने तक पकाएं.

Local18

अब फ्राई किए हुए कुंदरु, हरी मिर्च और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं. स्वादानुसार नमक डालें. इसके बाद एक कप पानी डालकर कढ़ाई से ढक दें. चार-पांच मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहें ताकि सब्जी तली में न जले.

Local18

सब्जी पक जाने के बाद, ऊपर से कटा हरा धनिया डालकर सजाएं. आपकी चटपटी मसालेदार कुंदरु की सब्जी तैयार है. इसे गरमा-गरम रोटी, पराठे या पूरी के साथ परोसें और परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मटर पनीर को भूल जाइए, ट्राई करें यह मसालेदार मूंगफली वाली सब्जी, जानें रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-kundru-masaledar-sabzi-recipe-lunch-ideas-best-for-childrens-local18-ws-kl-9765346.html

Hot this week

Bhaiya Dooj auspicious yogas by Pandit Uday Kant Jha

Last Updated:October 22, 2025, 22:19 ISTBhai Dooj Puja...

Topics

Bhaiya Dooj auspicious yogas by Pandit Uday Kant Jha

Last Updated:October 22, 2025, 22:19 ISTBhai Dooj Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img