Last Updated:
Vaishali Famous Burger: बर्गर खाने के शौकीन हैं तो हाजीपुर सिनेमा चौक पर गणेश कुमार के स्टॉल पर आइये. यहां आपको 25 रुपये में खास मसालेदार बर्गर मिलेगा जो बड़े ब्रांड्स के बर्गर को टक्कर देता है.
एक बार खाने वाला दोबारा फिर जरूर आता है
दुकान चलाने वाले गणेश कुमार बताते हैं कि उनके बर्गर की खासियत ही इसकी पहचान है. वे इसे खास तरीके से तैयार करते हैं जिसमें एक विशेष तरह के मसाले का इस्तेमाल किया जाता है. गणेश का कहना है कि जो भी ग्राहक एक बार यहां बर्गर खा लेता है, वह बार-बार लौटकर आता है. ग्राहकों का यह भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी कमाई है. यही वजह है कि सिनेमा चौक के पास हमेशा उनके स्टॉल पर भीड़ लगी रहती है. उनके बनाए बर्गर का स्वाद लोगों की ज़ुबान पर चढ़ चुका है.
हाजीपुर के इस खास बर्गर स्टॉल ने यह साबित कर दिया है कि अगर खाना स्वादिष्ट और ताजगी से भरपूर हो, तो वह ग्राहकों को खुद अपनी ओर खींच लेता है. बड़े-बड़े ब्रांड्स और रेस्टोरेंट्स के बीच भी गणेश कुमार जैसे युवा अपने हुनर और मेहनत से खास पहचान बना रहे हैं. उनका बर्गर आज सिर्फ एक स्टॉल की डिश नहीं, बल्कि लोगों के दिल की पसंद बन चुका है.आने वाले दिनों में यह दुकान न सिर्फ हाजीपुर बल्कि पूरे वैशाली जिले का एक मशहूर स्ट्रीट फूड डेस्टिनेशन बन सकती है.

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ganesh-kumar-desi-burger-beats-big-brands-hajipur-local18-ws-kl-9645876.html