Saturday, November 22, 2025
21 C
Surat

बरेली में यहां मिलती है फेमस चाट, प्रियंका चोपड़ा को भी है पसंद, बचपन से चख रहीं स्वाद


विकल्प कुदेशिया /बरेली: बरेली शहर अपनी चाट के लिए खासा मशहूर है, जिसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी बहुत पसंद करते हैं. विशेष रूप से झुमका सिटी बरेली में स्थित सिविल लाइन्स प्रसाद टॉकीज के सामने हनुमान मंदिर के पास स्थित एक चाट की दुकान, जिसे प्रियंका चोपड़ा की पसंदीदा चाट के लिए जाना जाता है. इस दुकान का नाम चमन चाट भंडार है, जहां प्रियंका चोपड़ा बचपन से ही चाट खाने आती रही हैं. मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी वे यहां का स्वाद चखने पहुंचती हैं. यहां आप दोपहर 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चाट का आनंद ले सकते हैं.

चमन चाट भंडार सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है, और शाम के समय यहां लंबी कतारें इस बात का प्रमाण हैं कि बरेली की यह दुकान कितनी लोकप्रिय है. इस दुकान पर चाट के अलावा आलू की टिक्की, पापड़ी चाट, भल्ला पापड़ी, चाउमीन, बर्गर, पाव भाजी और आटे व सूजी के गोलगप्पे जैसी कई प्रकार की डिशेज़ मिलती हैं. यह दुकान बरेली में इस कदर फेमस हो चुकी है कि प्रियंका चोपड़ा यहां की चाट के लिए विशेष रूप से आती हैं. सोशल मीडिया पर भी यह दुकान प्रियंका चोपड़ा की पसंदीदा चाट के रूप में प्रसिद्ध है.

बचपन से चाट खाने आती हैं प्रियंका चोपड़ा
चमन चाट भंडार के मालिक ने Bharat.one को बताया कि प्रियंका चोपड़ा बचपन से इस दुकान पर चाट खाने आती रही हैं. वे बरेली की रहने वाली हैं, और उनकी यह चाट बचपन से ही पसंदीदा रही है. मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी वे यहां चाट खाने आती रही हैं, जिससे इस दुकान की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है.

इस वजह से फेमस हुई दुकान
चमन चाट भंडार के मालिक ने Bharat.one को बताया कि प्रियंका चोपड़ा के लगातार यहां आने की वजह से इस दुकान को और प्रसिद्धि मिली है. प्रियंका चोपड़ा की पसंदीदा चाट के कारण सोशल मीडिया पर भी यह दुकान छाई हुई है, जिससे यह बरेली की फेमस चाट की दुकानों में से एक बन गई है.

चाट की वैरायटी
चाट के शौकीनों के लिए इस दुकान पर कई प्रकार की वैरायटी उपलब्ध हैं. यहां पर आप आलू की टिक्की, पापड़ी चाट, भल्ला पापड़ी, चौमीन, बर्गर, पाव भाजी, और आटे व सूजी के गोलगप्पे का स्वाद ले सकते हैं.

ग्राहकों की पसंद है यहां की चाट
चमन चाट भंडार पर चाट खाने आए ग्राहकों ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि वे यहां लंबे समय से आते रहे हैं, और उन्हें यहां की चाट बेहद पसंद है. खासकर यह जानकर कि प्रियंका चोपड़ा भी इसी चाट की दीवानी हैं, उनका अनुभव और भी खास हो जाता है. इसके अलावा, उन्हें यहां की अन्य डिशेज़ भी काफी स्वादिष्ट लगती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chaman-chaat-famous-in-bareilly-also-like-priyanka-chopra-tasting-since-childhood-local18-8772133.html

Hot this week

Topics

Mirror placement in home। शीशा लगाने के वास्तु नियम

Vastu Mirror Tips: घर में शीशा लगाना आजकल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img