Famous Samosa of Bareilly: अगर आप समोसा खाना पसंद करते हैं और बरेली में रहते हुए राजस्थान की मशहूर डिश कढ़ी समोसा का स्वाद लेना चाहते हैं तो नाथ नगरी बरेली के डी.डी. पुरम में स्थित चाट बाजार पहुंच सकते हैं. यहां कढ़ी समोसा, मिनी समोसा विद खट्टी-मीठी चटनी ग्राहकों की पहली पसंद बन चुके है. चाट बाजार के मैनेजर विक्की के अनुसार यह नई डिश बरेली की जनता को काफी पसंद आ रही है और इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा यहां राज कचौरी, पापड़ी चाट, मूंगलेट, दाल चीला, छोले-भटूरे, कढ़ी चावल, राजमा चावल और तीन प्रकार की थाली भी मिलती है. ग्राहक बताते है कि यहां मिलने वाले सभी व्यंजन स्वाद और गुणवत्ता के कारण बार-बार आने को मजबूर कर देते है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/uttar-pradesh/bareilly-rajasthani-kadhi-samosa-available-at-bareilly-chaat-bazaar-local18-9945539.html








