Tuesday, November 18, 2025
18 C
Surat

बहराइच में रविंद का खास पनीर बर्गर: गोल ठेले पर मिलता है स्वाद


Agency:Local18

Last Updated:

इलाहाबाद के रविंद बहराइच में एक खास तरह का पनीर बर्गर बेचते हैं, जो लंबे पाव और मसालों से बनाया जाता है. यह बर्गर गोल ठेले पर बिकता है और ₹20 में मिलता है.

X

बहराइच

बहराइच में 20 रुपये वाले पनीर बर्गर की धूम!

हाइलाइट्स

  • इलाहाबाद के रविंद बहराइच में पनीर बर्गर बेच रहे हैं.
  • बर्गर को लंबे पाव और मसालेदार चोखे से बनाया जाता है.
  • ₹20 का यह बर्गर बहराइच में बहुत लोकप्रिय हो रहा है.

बहराइच: इन दिनों इलाहाबाद के रविंद एक खास तरह का पनीर बर्गर बेच रहे हैं. रविंद इस बर्गर को तवे पर सेकते हैं और उसमें कई तरह के मसाले और पनीर डालते हैं. इस बर्गर की खासियत यह है कि इसे गोल पाव की बजाय लंबे पाव से बनाया जाता है. रविंद इस बर्गर को एक खास तरह के गोल ठेले पर बेचते हैं, जो उन्होंने पंजाब से बनवाया था. उन्हें यह बर्गर बनाने का आइडिया भी पंजाब से ही मिला. ₹20 की कीमत वाला यह बर्गर बहराइच के लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

विशेष प्रकार के बने ठेले पर बिकता है या बर्गर!
यह बर्गर एक खास तरह के गोल ठेले पर बिकता है, जो एक गुड़िया के घर जैसा दिखता है. यह ठेला ऊपर से नीचे तक गोल है और इसके नीचे तीन पहिए लगे हैं. ठेले के ऊपर शीशे लगे हैं जिससे धूल-मिट्टी नहीं आती. बहुत से लोग तो इस अनोखे ठेले को देखकर ही बर्गर खरीदने आते हैं. ठेले में मसाले और गैस सिलेंडर रखने की भी जगह है.

इस तरह किया जाता है बर्गर तैयार!
इस पनीर बर्गर को बनाने के लिए लंबे पाव को बीच से काटकर उसमें आलू का मसालेदार चोखा भरा जाता है. इसके बाद ऊपर से पनीर लगाकर उसे तवे पर हल्के तेल में चारों तरफ से सेका जाता है. यह बर्गर खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. अगर आप बहराइच में हैं और यह बर्गर खाना चाहते हैं, तो आपको घंटाघर से पीपल चौराहे तक यह गोल ठेला आसानी से मिल जाएगा. यहां आप सिर्फ ₹20 में यह लजीज बर्गर खा सकते हैं.

homelifestyle

प्रयागराज का युवक पंजाब का आईडिया बहराइच में मचा रहा धूम!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-prayagrajs-youth-is-a-boom-in-punjabs-idea-bahraich-local18-ws-d-9018546.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img