Friday, November 7, 2025
32 C
Surat

बहुत खा लिए आम, मिर्च और लहसुन का अचार, अब ट्राई करें कच्ची हल्दी वाला अचार; घर पर ऐसे करें तैयार – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Raw turmeric pickle recipe: आपने अभी तक हरी मिर्च, मूली, आम, लहसुन और तमाम तरह के अचार का स्वाद लिया होगा. आपके घर में बनता भी होगा. लेकिन आज हम आपको एक खास अचार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सर्दियों में अचार खाने का अलग ही आनंद देगा. हल्दी का अचार बेहद टेस्टी लगता है. इसे कोई भी घर पर आसानी से तैयार कर सकता है. इस अचार को घर के पिसे मसाले से तैयार करें. तेल में डुबोकर रखने से जल्दी खराब नहीं होता.

घर पर तैयार करें हल्दी का अचार

अगर आपको अचार खाने का शौक़ है तो घर पर शुद्ध तरीके से हल्दी का अचार तैयार कर सकते हैं. बाजार से कच्ची हल्दी लाकर इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं.इसमें घर के पिसे हुए मसाले मिलाएं. तैयार होने के बाद हल्दी का अचार बेहद टेस्टी लगता है.

मसालों को भूनकर करें तैयार

अचार के लिए आपको मसाले भूनकर तैयार करना होगा.एक कढ़ाई में सरसों,अदरक,मैथी को गर्म कर अच्छे से भून लें और उन्हें बारीक पाउडर की तरह पीस लें. जिसे अचार में आसानी से मिलाया जा सके.

तेल की कढ़ाई में मिलाएं हल्दी मसाले

हल्दी का अचार तैयार करने के लिए पहले कच्ची हल्दी को छीलकर कद्दूकस कर लें. उसके बाद पानी से अच्छे से साफ कर सुखा लें.फिर एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें.उसमें हल्दी और मसालों को अच्छे से मिलाएं.

प्याले में निकालकर रखें अचार

हल्दी के अचार को प्याले में निकालिये और अचार में नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाकर हल्दी के अचार को ढककर रख दीजिये. 4-5 घंटे बाद अचार चमचे से फिर से ऊपर नीचे करके मिला दीजिये.इससे अचार में अच्छा टेस्ट मिलेगा.

तेल में डूबे अचार का लंबे समय तक करें उपयोग

हल्दी के अचार को एकदम सूखे कांच या चीनी मिट्टी के कन्टेनर में भर कर रख लीजिये.अगर सम्भव हो तो अचार के कन्टेनर को 2 दिन धूप में रख दें.धूप में रखने से अचार की सैल्फ लाइफ बढ़ जाती है और अचार स्वादिष्ट भी हो जाते हैं.हल्दी का अचार यदि तेल में डुबा हुआ रखा हो तब यह अचार 6 महिने से भी ज्यादा अच्छा रहेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बहुत खा लिए आम, मिर्च और लहसुन का अचार, अब ट्राई करें कच्ची हल्दी वाला अचार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-now-try-raw-turmeric-pickle-prepare-it-at-home-like-this-local18-9822885.html

Hot this week

Topics

Hyderabad’s Mini Maldives Somasila Island Best Honeymoon Destination

Last Updated:November 07, 2025, 12:54 ISTSomasila Island: हैदराबाद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img