Last Updated:
बरसात के मौसम ने अपनी छाप छोड़ी है. बाजारों में सनई का फूल दिखने लगा है. एक ऐसा स्वादिष्ट उपहार जिसे लोग पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह फूल साल में सिर्फ एक‑डेढ़ महीने के लिए मिलता है. इस समय इसकी मांग बहुत ज़्यादा हो जाती है.
दुकानदार कमलेश कुमार ने कहा कि वह शहर के विजईपुर के निवासी हैं, जो अपनी दुकान कासिमबाजार शहीद पार्क रोड में लगाते हैं . यह फूल ₹30 का 250 ग्राम मिलता है. पहले लगभग 40 साल इनकी माता जी ने इस फूल को बेच, अब कमलेश इस फूल को बेच रहे. यह फूल कमलेश बलिया के सुरेमनपुर से लाते हैं, जहां इसकी खेती काफी मात्रा में की जाती है. खासकर पकौड़ियों की बात करें तो लोग इसे बड़े चाव से बारिश के मौसम में गर्मागरम चाय के साथ खाना पसंद करते हैं. बारिश की बूंदों के बीच सनई के फूल की पकौड़ी का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. यह फूल देखने में भी सुंदर लगता हैं.
सनई के फूल की पकौड़ी
इसकी पकौड़ी बनाने के लिए सनई के फूलों को अच्छे से धोकर बेसन और मसालों के साथ मिलाकर तेल में तले जाने पर यह कुरकुरी और स्वादिष्ट बनती हैं. केवल स्वाद ही नहीं, सनई का फूल सेहत के लिए भी लाभकारी होता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को ताकत देने के साथ-साथ पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखते हैं. बाजारों में सीमित समय तक मिलने वाले इस फूल की लोकप्रियता हर साल बढ़ती जा रही है. बरसात के इस खास तोहफे को चखने के लिए लोग बड़ी उत्सुकता से इसका इंतजार करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-the-season-of-sunai-flowers-has-arrived-a-unique-combination-of-dumplings-vegetables-and-health-available-only-for-one-and-a-half-months-do-try-it-you-will-get-amazing-taste-local18-9647457.html