Last Updated:
Garlic Bread Recipe In Cooker: बिना यीस्ट और ओवन के भी गार्लिक ब्रेड बनाना बहुत आसान है. घर में ही आप कुरकुरी, स्वादिष्ट और सॉफ्ट गार्लिक ब्रेड घर पर बना सकते हैं. इसे चाय के साथ खाएं या फिर सूप और पिज्जा के सा…और पढ़ें

गार्लिक ब्रेड कुकर में बनाने की टिप्स.
हाइलाइट्स
- बिना ओवन और यीस्ट के गार्लिक ब्रेड बनाएं.
- 25 मिनट में कुकर में तैयार करें टेस्टी गार्लिक ब्रेड.
- चाय, सूप या पिज्जा के साथ परोसें.
गार्लिक ब्रेड एक स्वादिष्ट और फेमस स्नैक्स है, जिसे लोग आमतौर पर पिज्जा के साथ या हल्के नाश्ते के रूप में पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी बिना ओवन और यीस्ट के गार्लिक ब्रेड बनाने की कोशिश की है? अगर नहीं, तो आज हम आपको एक आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं, वह भी बिना यीस्ट और ओवन के। यह रेसिपी इतनी आसान है कि कोई भी इसे बना सकता है, चाहे वह कुकिंग में नया हो या अनुभवी. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी…
गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
डो (आटा) बनाने के लिए:
– 1 कप गेहूं का आटा
– 1 कप मैदा
– ½ कप दही
– 1.5 टीस्पून चीनी
– 1 टीस्पून नमक
– 1 टीस्पून पिज्जा सीजनिंग
– 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
– ¼ टीस्पून बेकिंग सोडा
– आवश्यकतानुसार पानी
गार्लिक बटर बनाने के लिए:
– 15 कटे हुए लहसुन की कलियां
– 3 टेबलस्पून मक्खन
– कटा हुआ धनिया
– कटी हुई रोजमैरी
– कटी हुई अजवाइन की पत्तियां
– ½ टीस्पून पिज्जा सीजनिंग
– ¼ टीस्पून नमक
गार्लिक ब्रेड की फिलिंग के लिए:
– कटी हुई शिमला मिर्च
– कटे हुए स्वीट कॉर्न
– कद्दूकस किया हुआ मोज़रैला चीज़
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-delicious-garlic-bread-at-home-without-oven-and-yeast-in-cooker-takes-just-25-minute-9120169.html