Last Updated:
Rampur Famous Food: रामपुर के ओलिव्स होटल की मटन चाप बिरयानी मिट्टी की मटकी में दम पर बनती है, जिसमें मटन चापली कबाब, काजू और खास मसाले इसका स्वाद शाही बना देते हैं.
रामपुर के मशहूर ओलिव्स होटल के ऑनर ज़िया अहमद बताते हैं कि बिरयानी तो बहुत तरह की बनती हैं, लेकिन मटन चाप बिरयानी का स्वाद सबसे अलग है. इसकी खुशबू से ही भूख जग जाती है. इसमें मसालों में पकी नरम-नरम मटन चाप जब लंबे बासमती चावल के साथ दम पर मिलती है, तो जायका लाजवाब हो जाता है. ऊपर से तली प्याज़ और घी का तड़का इसे और भी शानदार बना देता है.
मटकी का मुंह बंद करने से पहले बिरयानी के ऊपर खासतौर पर दो मटन चापली कबाब और काजू रखे जाते हैं. उसके बाद ही मटकी को पैक करके दम लगाया जाता है. जिससे इसका लुक और टेस्ट दोनों ही शाही हो जाते हैं.
यह बिरयानी 400 रुपये की पूरी हांडी में मिलती है. यानी एक हांडी में इतनी बिरयानी होती है कि 2 लोग आराम से खा सकें. लोग इसे परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर खाने का मज़ा लेना पसंद करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-shahi-taste-and-recipe-of-rampur-mutton-chaap-biryani-revealed-local18-ws-l-9559009.html