Friday, October 3, 2025
26 C
Surat

भला मटन से लेकर स्टार बिरयानी तक, अब शुरू हुआ नॉनवेज का असली मजा, जानिए गोरखपुर के स्वादिष्ट टॉप 3 ठिकाने, आप भी करें ट्राई


Last Updated:

Top 3 Non-Veg Places In Gorakhpur: नवरात्र और पितर पक्ष के संयम के दिनों के बाद गोरखपुर की नॉनवेज दुकानों पर फिर से रौनक लौट आई है. विजय चौक का भला मटन, मोहद्दीपुर के अदालत रेस्टोरेंट का हांडी मटन और बक्शीपुर की स्टार बिरयानी शहर के नॉनवेज प्रेमियों के लिए खास जगहें हैं. त्योहारों के बाद दोस्तों और परिवार के साथ यहां के जायके का मजा लेना किसी जश्न से कम नहीं है.

गोरखपुर: नवरात्र और पितर पक्ष के दिनों में जहां लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ व्रत और संयम का पालन किया. वहीं, अब शहर की नॉनवेज की दुकानों पर रौनक फिर से लौट आई है. अगर आप भी लंबे समय के बाद नॉनवेज खाने का मजा लेना चाहते हैं तो गोरखपुर की कुछ खास जगहें आपके स्वाद को यादगार बना सकती हैं.

विजय चौक स्थित भला मटन
सबसे पहले बात करें ‘विजय चौक स्थित भला मटन’ की, यह जगह शहर के नॉनवेज लवर्स की पहली पसंद मानी जाती है. यहां हमेशा बड़े-बड़े भगौनों में मटन पकता रहता है. दुकान का यह अंदाज ही ग्राहकों को अपनी ओर खींचता है. स्वाद इतना लाजवाब होता है कि खाने वाले एक बार चखने के बाद बार-बार लौटकर आते हैं. सुबह 10 बजे दुकान खुलती है और शाम 10 बजे तक कस्टमर आते रहते हैं. खास बात यह है कि यहां दाम भी किफायती हैं, इसलिए जेब पर ज्यादा बोझ डाले बिना स्वाद का मजा लिया जा सकता है.

अदालत रेस्टोरेंट
इसके बाद आती है बारी ‘अदालत रेस्टोरेंट’ की, जहां हांडी में बना मटन सबसे ज्यादा मशहूर है. यहां खास तरह के मसाले का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से मटन का स्वाद बेहद अलग और लाजवाब बन जाता है. जो भी ग्राहक एक बार यहां का हांडी मटन ट्राई करता है, वह उसका दीवाना हो जाता है. यह दुकान शहर के मोहद्दीपुर चौराहा के पास मौजूद है. यहां आपको रोटी और लिट्टी दोनों विकल्प मिलेंगे, आप जिसके साथ चाहें मटन का मजा ले सकते हैं. यह दुकान सुबह 10 बजे खुलती है और रात 11 से 12 बजे तक खुली रहती है.

बिरयानी के शौकीन
वहीं, बिरयानी के शौकीनों के लिए शहर का ‘बक्शीपुर’ सबसे बेहतरीन जगह है. यहां मौजूद ‘स्टार बिरयानी’ लोगों के बीच खास पहचान बना चुकी है. बिरयानी का ऐसा स्वाद यहां मिलता है जिसे खाने के लिए लोग दूर-दराज से भी आते हैं. लंबे समय के बाद यहां की बिरयानी लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन जाती है. यहां मिलने वाली बिरयानी पूरी तरह दमदार होती है. इनका टेस्ट बेहद शानदार होता है, और इनके बिरयानी का दाम 100 रुपए की हाफ प्लेट है.

त्योहार खत्म होने के बाद परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर नॉनवेज का आनंद लेना लोगों के लिए किसी जश्न से कम नहीं है. भला मटन, अदालत रेस्टोरेंट और स्टार बिरयानी जैसे ठिकाने गोरखपुर में नॉनवेज खाने वालों के लिए खास विकल्प साबित हो रहे हैं.

authorimg

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

अब शुरू हुआ नॉनवेज का असली मजा, जानिए गोरखपुर के स्वादिष्ट टॉप 3 ठिकाने


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/gorakhpur-top-3-non-vegetarian-restaurants-news-in-hindi-local18-9693755.html

Hot this week

Rajasthan famous Kachri pickle, which remains safe for a long time, learn how to prepare it

Last Updated:October 03, 2025, 18:52 ISTKaacahri Pickle Recipe:...

Topics

Rajasthan famous Kachri pickle, which remains safe for a long time, learn how to prepare it

Last Updated:October 03, 2025, 18:52 ISTKaacahri Pickle Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img