Last Updated:
Pani Puri Recipe: अगर आपको बाजार स्टाइल की पानी पूरी घर में बनानी है तो इसकी रेसिपी काफी आसान है. नीचे दिए टिप्स के साथ आप घर में टेस्टी पानी और पूरी बना सकते हैं.
आइये जानते हैं किन चीजों की पड़ेगी आवश्यकता
आपको बता दें कि जब आप पानी पूरी खाने बाजार जाते हैं तो आपको कई तरह के मसाले देखने को मिलते होंगे लेकिन घर पर आप कम मसाले में बेहतर पानी पूरी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पानी पूरी मसाला, काला नमक, चाट मसाला, जीरा पाऊडर ला लें. धनिया का पत्ता व हरि मिर्च की आवश्यकता पड़ेगी. आलू को उबाल लें चना को फुला लें. मुख्य रूप से आपको इन चीजों की आवश्यकता पड़ने वाली है.
बाजार से भुजिया, इमली मंगा लें. प्याज को काट कर रख लें. अब सबसे पहले आलू को मिस लें उसमें थोड़ा सा पिसा हुआ मिर्च व धनिया पता मिला दें. उसमें पानी पूरी मसाला, चाट मसाला डाल कर अच्छे मिला लें. आपका चोखा तैयार हो जाएगा. अब बारी आती पानी पूरी की पानी बनाने की तो इसमें आपको इमली के पानी की आवश्यकता पड़ेगी. तो आप गर्म पानी कर इमली को डाल दें तुरन्त इमली फूल जाएगा. अब पानी को तैयार करने के लिए सबसे पहले आप पानी ले लें. उसमें बचा हुआ पिसा धनिया व हरी मिर्च को मिला दें. उसके बाद उसमें पानी पूरी मसाला, चाट मसाला मिला दें. स्वाद अनुसार नमक मिला दें. आपका पानी तैयार हो जायेगा. अगर पुदीना का पता मिला जाए तो आप उसको भी पीस कर पानी मे मिला सकते हैं. जो इसके स्वाद को और बेहतर बना देगा.
अब बारी आती है इसकी पूरी की
अगर आप पूरी को घर मे तैयार करना चाहते हैं तो आपको जरूरत पड़ेगी सूजी और आटा की जिसको आप अच्छे से सान लें, इसको आप थोड़ा टाइट साने. जिससे इसको बेलने में आसानी होगी. उसके बाद आप इसको बेल कर सूखा लें. उसके बाद छान लें. अगर आप पूरी तैयार नहीं कर सकते हैं, तो बाजार से खरीद कर ला लें और घर में छान लें. उसके बाद इसमें चोखा, भुजिया और बारीक कटा हुआ प्याज डाल दें. उसके बाद पानी डाल कर और सर्व करें. सच में एक बार खाने के बाद आप बाजार का पानी पूरी खाना भूल जाएंगे.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-prepare-pani-puri-at-home-in-minutes-better-than-the-market-local18-ws-l-9595831.html