Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

भागलपुर की स्पेशल लालशाही, इसके आगे फेल काजू-कतली, रसमलाई…250 रुपये किलो कीमत, विदेशों तक सप्लाई! – Bihar News


Last Updated:

Bhagalpur Famous Sweet: भागलपुर अपनी खास मिठाइयों के लिए बेहद प्रसिद्ध है, यहां यूं तो कई तरह की मिठाई मिलती हैं लेकिन लालशाही की बात ही और है. यह भागलपुर के कजरैली में तैयार होती है. इसकी प्रसिद्धि ऐसी है कि देश के साथ-साथ विदेश तक में इसकी डिमांड रहती है.

भागलपुर के कई मिठाई हैं प्रसिद्ध

यह मिठाई बाकी मिठाइयों से एकदम अलग होती है. शायद यही वजह है कि इसकी डिमांड भी दूसरी मिठाइयों के मुकाबले ज्यादा रहती है.

यहां का मिठाई बनाने का तरीका भी है अलग

भागलपुर की मिठाइयों के स्वादिष्ट होने के पीछे कारण है यहां मिलने वाल उत्तम किस्म का दूध. यहां के दूध का गाढ़ापन मिठाई की मिठास को और खास बना देता है और चीनी की जरूरत को कम कर देता है.

प्योर छेना से बना होता है यह मिठाई

इसी क्रम में आती है यहां मिलने वाली लालशाही. शायद ही यह मिठाई आपने कहीं और खाई होगी. लेकिन एक बार इस मिठाई का स्वाद ले लेंगे तो बार-बार इसे ही मांगेंगे.

इसको बनाने का अंदाज है बिल्कुल अलग

पिछले कई वर्षों से कजरैली में इस मिठाई को तैयार किया जा रहा है. दुकानदार अमित बताते हैं कि ‘मेरे परदादा जी इसको बेचते थे तो सोचिए यह कितने साल पुरानी हुई. यहां पर जितनी भी दुकान हैं वहां आपको यह मिठाई जरूर मिलेगी.’

इसको लाल भी रस में ही फका कर किया जाता है इसलिए इसको खाने से भी कोई हानि है

इसको बनाने के लिए तेल या फार्च्यून किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं पड़ती है. अमित बताते हैं कि पहले दूध का छेना फाड़ लेते हैं, उसके बाद उसको अच्छे से मीस लिया जाता है. तब उसको आकर दिया जाता और रस में डालकर तैयार किया जाता है.

ये मिठाई के साथ साथ विटामिन और प्रोटीन भी शरीर को देता है

यह मिठाई तैयार तो छोटे से बाजार में होती है और इस एरिया भर में ही इसकी 10 से 12 दुकानें हैं लेकिन इसकी पहुंच विदेशों तकहै, जो इसको खास बनाती है. इतना ही नहीं आप सुबह-सुबह इसके दो पीस खा लेंगे तो तंदुरुस्त भी रहेंगे.

homelifestyle

भागलपुर की स्पेशल लालशाही, इसके आगे फेल काजू-कतली, रसमलाई, कीमत 250 रुपये किलो


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-lalshahi-special-sweet-of-district-supply-till-abroad-made-with-special-milk-chena-tasty-healthy-too-kajrauli-making-local18-ws-kl-9555601.html

Hot this week

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img