Last Updated:
TasteAtlas की रैंकिंग में भारत की बटर गार्लिक नान को दुनिया की सबसे बेहतरीन ब्रेड घोषित किया गया है, जिसे 4.7 स्टार मिले हैं. इस लिस्ट में 12 भारतीय ब्रेड्स शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके नाम…

गार्लिक ब्रेड दुनिया की नंबर वन ब्रेड.
हाइलाइट्स
- भारत की बटर गार्लिक नान दुनिया की नंबर 1 ब्रेड बनी.
- TasteAtlas की लिस्ट में 12 भारतीय ब्रेड्स शामिल.
- अमृतसरी कुलचा और परोट्टा भी टॉप रैंकिंग में.
हाल ही में TasteAtlas द्वारा जारी एक वैश्विक रैंकिंग में भारत की बटर गार्लिक नान को दुनिया की सबसे बेहतरीन ब्रेड घोषित किया गया है. इस रेटिंग में बटर गार्लिक नान को 5 में से 4.7 स्टार मिले हैं. यह नरम और मक्खन से भरी हुई फ्लैटब्रेड होती है, जिसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डाला जाता है. इसे पारंपरिक रूप से तंदूर में पकाया जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बेहतरीन हो जाता है.
इस लिस्ट में केवल बटर गार्लिक नान ही नहीं, बल्कि कुल 12 भारतीय ब्रेड्स को भी जगह मिली है, जो भारतीय व्यंजनों की खासियत को दर्शाती है. इन ब्रेड्स को दुनियाभर के लोगों ने खूब पसंद किया है और यह भारत के अलग-अलग हिस्सों की पाककला की झलक दिखाती हैं.
टॉप भारतीय ब्रेड्स जो ग्लोबल रैंकिंग में शामिल हुईं
बटर गार्लिक नान काफी नरम और मक्खन से भरा होता है, जिसने दुनियाभर के सबसे बेहतरीन ब्रेड में अपना पहला स्थान दर्ज किया है. इसके अलावा अमृतसरी कुलचा दूसरे नंबर पर है, जो भरकर बनाया जाता है, जिसमें आलू, प्याज, पनीर और मसालों का स्वादिष्ट मिश्रण होता है. परोट्टा को भी छठी जगह मिली है. इसके बाद सादा नान, पराठा, भटूरे, रोटी, रुमाली रोटी, पूरी, लुची, थेपला और अप्पम शामिल हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-indian-butter-garlic-naan-named-best-bread-in-the-world-by-tasteatlas-know-here-9115564.html