Sunday, October 5, 2025
27 C
Surat

मटन हो तो ऐसा! पत्नी के बिना भी मिलेगा घर जैसा स्वाद, लॉकडाउन से शुरू, अब बहराइच में मचा रहा है स्वाद का धमाल


Top Non-Veg Places In Bahraich: नॉनवेज के शौकीनों के लिए सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी हो जाती है, जब पत्नी मायके चली जाती है और घर जैसा मटन खाने की इच्छा होती है. लेकिन, अब ऐसे लोगों को बहराइच में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप कच्चा मटन देंगे और रोहित बना कर देंगे बिलकुल घर जैसा स्वाद!

गजब की सर्विस: चिकन, मटन, फिश… सब एक फोन कॉल पर तैयार
वैसे तो यह सुविधा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौजूद है, लेकिन बहराइच में रोहित नाम के एक शख्स ने इसे एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है. रोहित पिछले कई सालों से लाजवाब चिकन, मटन और फिश बनाकर लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. आप चाहें तो उनके पास जाकर नॉनवेज का लुत्फ उठा सकते हैं, या फिर घर से कच्चा मटन, चिकन, फिश देकर बनवा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि एक फोन कॉल पर भी यह सेवा उपलब्ध है.

दमदार स्वाद, रेट भी दमदार
मटन/फिश बनवाने का चार्ज: 250 प्रति किलोग्राम
चिकन बनवाने का चार्ज: 220 प्रति किलोग्राम

इस कीमत में मसाले, तेल, गैस सबकुछ शामिल होता है. यानी आपको बस कच्चा माल देना है, बाकी सारा ज़िम्मा रोहित का. स्वाद की बात करें तो लोग कहते हैं कि यह “एक नंबर का स्वाद” होता है, जो खाने के बाद ज़ुबान पर लंबे समय तक बना रहता है.

कहां से आया यह बिजनेस आइडिया?
रोहित ने बताया कि लॉकडाउन के समय लोग उन्हें फोन करके नॉनवेज बनवाने की मांग करते थे. तभी से उन्होंने यह सेवा शुरू की. लोग चाहे एक किलो दें या दो किलो- वह सबके लिए मटन, चिकन, फिश बना देते हैं. अब वह एक शुद्ध मांसाहारी दुकान चलाते हैं और लोगों की मांग पर नॉनवेज बनाकर देने का काम भी करते हैं.

यहां मिलेगा बहराइच का बेस्ट नॉनवेज!
अगर आप भी लजीज नॉनवेज खाना चाहते हैं, तो बहराइच शहर के मोहल्ला मेवातिपुरा, गुप्ता भोजनालय के पास स्थित ‘रोहित शुद्ध मांसाहारी’ की दुकान पर जरूर जाएं.

नोट: हिंदू त्योहारों और मंगलवार को दुकान बंद रहती है. बाकी दिनों में आप यहां मटन, चिकन, फिश के साथ-साथ बिरयानी, कबाब, पराठा जैसे आइटम्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-top-non-vegetarian-rohit-restaurants-news-in-hind-local18-9700198.html

Hot this week

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img