Sunday, November 2, 2025
26 C
Surat

मटर के साथ नहीं… इस बार टमाटर के साथ बनाएं पनीर की सब्जी, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटेंगे, सीखें बनाने का तरीका


Last Updated:

Paneer Tamatar For Dinner: पनीर टमाटर एक स्वादिष्ट और प्रोटीन रिच सब्जी है जिसे टमाटर, पनीर, मसाले और धनिया से बनाकर ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में रोटी या राइस के साथ सर्व किया जाता है.

मटर के साथ नहीं... इस बार टमाटर के साथ बनाएं पनीर की सब्जी, सीखें सिंपल रेसिपीटमाटर पनीर की सब्जी बनाने का आसान तरीका. (AI)

Paneer Tamatar For Dinner: खाने के शौकीन हर दिन कुछ नया ट्राई करते हैं. वे किसी भी सब्जी को किसी के साथ मिलाकर स्पेशल बना देते हैं. आजकल एक सब्जी का चलन बहुत ज्यादा है, जिसे हम मटर पनीर कहते हैं. शायद ही कोई पार्टी-फंक्शन हो, जहां ये सब्जी न बनती हो. इसको खाने के शौकीनों की फेहरिस्त भी लंबी है. यह अपने स्वाद के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है. प्रोटीन रिच पनीर खाने में जितना टेस्टी, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद भी होता है. पनीर को मटर के साथ तो आपने भी खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी पनीर टमाटर का स्वाद लिया है? यदि नहीं तो बेहद आसानी से बनने वाली पनीर टमाटर का स्वाद जरूर लेना चाहिए. इसकी बड़ी खासियत यही है कि इसे ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर तक में भी बनाकर खाया जा सकता है. इसे आप घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं पनीर टमाटर की सब्जी बनाने की सिंपल रेसिपी-

पनीर टमाटर की सब्जी बनाने के लिए सामग्री

टमाटर के साथ पनीर की सब्जी बनाने के लिए कुछ सामग्री का होना बेहद जरूरी है. इस सामग्री में पनीर, टमाटर, हरी मिर्च, जीरा, हींग, घी या तेल, अदरक का रेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक आदि है. इन सभी की मदद से आप टेस्टी सब्जी बना सकते हैं.

पनीर टमाटर की सब्जी बनाने का तरीका

स्टेप-1: घर पर पनीर टमाटर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर और मिर्च को लेकर अच्छी तरह से धो लेंगे. इसके बाद इन दोनों को मिक्सी में डालकर पीस कर प्यूरी बना लें. इसमें अंदाजानुसार थोड़ा पानी भी डाल सकते हैं. इसके अलावा, यदि आप चाहें तो इसमें प्याज और अदरक डाल कर भी पीस सकते हैं.

स्टेप- 2: अब एक पैन या कढ़ाही लें, जिसमें तेल या घी गर्म होने के लिए डाल दें. ध्यान रहे कि इस दौरान आंच को हल्का ही रखें. अब इसमें जीरा और हींग डाल दें. इसका तड़का लगने के बाद इसमें टमाटर की प्यूरी डाल कर पकाएं. आप चाहें तो तड़के में साबुत लाल मिर्च भी डाल सकते हैं. जब तक प्यूरी पके, तब तक पनीर को मनपसंद आकार के टुकड़ों में काट लें. टमाटर की प्यूरी में मिर्च और हल्दी पाउडर डाल कर मिक्स करें. इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक मिला लें.

स्टेप- 3: आप इसमें चाट मसाला और धनिया पाउडर भी डालें. अब इसमें पनीर के टुकड़े मिक्स करें और पकने दें. ग्रेवी में उबाल आने दें. ग्रेवी में उबाल आने पर इसके ऊपर से बारीक कटी हरी धनिया पत्तियों को गार्निश करें. अब तैयार हो चुकी पनीर टमाटर की सब्जी को रोटी, पराठे, राइस के साथ सर्व कर सकते हैं.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मटर के साथ नहीं… इस बार टमाटर के साथ बनाएं पनीर की सब्जी, सीखें सिंपल रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-paneer-tamatar-simple-recipe-for-tasty-and-healthy-dinner-tamater-paneer-ki-sabji-ws-kln-9804254.html

Hot this week

Aaj ka ank Jyotish 3 November 2025 | 3 नवंबर 2025 का अंक ज्योतिष

Ank Jyotish 3 November 2025: आज का दिन...

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 03 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 3...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img