Thursday, December 11, 2025
31 C
Surat

मलाईदार, सुगंधित और देसी, शाज़ी रेस्टोरेंट की फिरनी ने जीत लिया दिल, जानिए इसकी आसान रेसिपी


Last Updated:

अलीगढ़ के दोदपुर इलाके में शाज़ी रेस्टोरेंट एक ऐसी मीठी सौगात पेश करता है, जिसे चखने के बाद लोग बार-बार लौटकर आते हैं. यहां की मशहूर कुल्हड़ वाली फिरनी न सिर्फ़ अपने देसी स्वाद के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इसकी मलाईदार खुशबू और पारंपरिक बनाने का तरीका इसे शहर की सबसे पसंदीदा डेज़र्ट डिश बना देता है. आइए जानते है इसकी आसान रेसिपी…

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

अलीगढ़ के दोदपुर में स्थित शाज़ी रेस्टोरेंट अपनी देसी फ्लेवर और खास डेज़र्ट क्वालिटी के लिए बेहद मशहूर है. यहां की मलाईदार फिरनी तो लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी है. रोज़ाना सैकड़ों लोग सिर्फ इस स्पेशल फिरनी का स्वाद चखने पहुंचते हैं, खासकर शाम के समय रेस्टोरेंट के बाहर लंबी कतार लग जाती है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

शाज़ी रेस्टोरेंट की फिरनी की सबसे बड़ी पहचान है कि इसे खास मिट्टी के कुल्हड़ों में जमाया और परोसा जाता है. कुल्हड़ की प्राकृतिक खुशबू जब दूध की मिठास और मलाईदार टेक्सचर से मिलती है, तो इसका स्वाद और भी दिलकश हो जाता है. यही वजह है कि यहां की फिरनी पहली ही बाइट में हर किसी का मन जीत लेती है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

इस फिरनी को बनाने में ख़ालिस दूध, बारीक पिसा चावल, केसर, इलायची और थोड़ी-सी गुलाब जल की खुशबू मिलाई जाती है. दूध को धीमी आंच पर पकाते हुए उसमें चावल डाला जाता है और करीब 40–45 मिनट तक लगातार चलाकर गाढ़ा किया जाता है. एक बूंद घी इसे खास रिचनेस देती है, जबकि ऊपर से डाले गए पिस्ता और बादाम इसका स्वाद दोगुना कर देते हैं. ठंडा होने के बाद इसे मिट्टी के कुल्हड़ों में जमाया जाता है, जिससे इसकी खुशबू और भी निखर जाती है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

अलीगढ़ के शाज़ी रेस्टोरेंट में फिरनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी भी तरह का फ्लेवर या आर्टिफिशियल एसेंस इस्तेमाल नहीं किया जाता. यहां सिर्फ फुल-फैट दूध और देसी स्टाइल में धीमी आंच पर पकाने की पारंपरिक विधि अपनाई जाती है. यही वजह है कि इसकी फिरनी न तो पतली होती है और न ही ज़्यादा ठोस बल्कि एकदम परफेक्ट, मलाईदार और संतुलित टेक्सचर में तैयार होती है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

यहां की फिरनी न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है, बल्कि कीमत में भी बेहद किफायती रखी गई है. छोटा कुल्हड़ मात्र 40 रुपये में और बड़ा कुल्हड़ 70 रुपये में उपलब्ध है. लोग कहते हैं कि इस स्वाद के लिए यह रेट बिल्कुल उचित हैं, और कई बार तो ग्राहक एक साथ 3–4 कुल्हड़ घर ले जाने के लिए पैक भी करवा लेते हैं.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

दोदपुर इलाके की भीड़ और बाजार के बीच शाम होते ही शाज़ी रेस्टोरेंट एक मिनी-डेज़र्ट पॉइंट में बदल जाता है. कॉलेज स्टूडेंट्स, परिवार और आसपास के मुहल्लों के लोग रोज़ाना यहां रुककर इस मलाईदार फिरनी का आनंद लेते हैं. खासकर त्योहारों और सर्दियों के दिनों में इसकी मांग दोगुनी हो जाती है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

रेस्टोरेंट में आप देख सकते हैं कि कैसे बड़ी कड़ाही में दूध पकाया जाता है और उसकी खुशबू पूरे माहौल को महका देती है, कैसे कुल्हड़ों में फिरनी जमाई जाती है और ग्राहक बड़े उत्साह से इसका आनंद लेते हैं. हर दृश्य इस बात की गवाही देता है कि शाज़ी रेस्टोरेंट की फिरनी अलीगढ़ की सबसे पसंदीदा मिठाइयों में से एक है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कुल्हड़ में जमाई गई यह फिरनी क्यों लोगों की पहली पसंद बनी? जानें खास वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-shazi-restaurant-aligarh-special-firni-kulhad-dessert-recipe-street-food-local18-9952517.html

Hot this week

Best partner for life path 3। भाग्यांक 3 वालों के लिए कौन है परफेक्ट जीवनसाथी

Numerlogoy 3 Compatibility: शादी और जीवनसाथी का चुनाव...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img