Home Food मलाई से घी निकालने के बाद बची खुरचन, बनाएं काजू कतली की...

मलाई से घी निकालने के बाद बची खुरचन, बनाएं काजू कतली की टक्कर वाली मिठाई, ये रही रेसिपी – Uttarakhand News

0


Last Updated:

Malai Khurchan Recipe : घी निकालने के बाद मलाई खुरचन बचती है. अक्सर लोग उसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करते रहे हैं तो अब न करें. इससे आप स्वादिष्ट मिठाई और पकवान बना सकते हैं.

मलाई से घी निकालने के बाद बची खुरचन, ऐसे बनाएं काजू कतली की टक्कर वाली मिठाईमलाई से घी निकालने के बाद बाहर न फेंके, बनाएं लजीज मिठाई
देहरादून. आप अगर अपने घर पर ही मलाई से घी निकालते रहते हैं. घी निकालने के बाद मलाई खुरचन बचती है और आप उसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं तो ऐसा न करें क्योंकि आप इससे मिठाई बना सकते हैं. मलाई की बची खुरचन (Malai Khurchan Recipe) बहुत स्वादिष्ट होती है, इसलिए इसे फेंकने की गलती न करें. आप मलाई की खुरचन से मिठाई और कई तरह के पकवान बना सकते हैं.

मलाई की खुरचन से बर्फी बनाने की सामग्री

मलाई की खुरचन से बर्फी बनाने के लिए 1 कप खुरचन, आधा कप चीनी,1/4 चम्मच इलायची पाउडर, गार्निश के लिए थोड़े से कटे हुए पिस्ता या बादाम, 1 चम्मच घी की जरूरत होगी.

1. मलाई की खुरचन की बर्फी
मलाई खुरचन की बर्फी बनाने के लिए आप एक बर्तन में खुरचन डाल लें और उसे धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पका लीजिए जिससे उसकी सारी नमी खत्म हो जाए. इसके बाद इसमें स्वादानुसार चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. आंच से चीनी पिघलकर चाशनी में तब्दील हो जाएगी. इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए. ऐसा करने के बाद एक थाली में हल्का घी लगाकर इसमें तैयार किया गया मिश्रण डालकर फैला लीजिए. इस पर गार्निश किए मावे डाल दीजिए और लगभग आधे घण्टे के बाद इन्हें काट लीजिए.

2. मलाई खुरचन के लड्डू के लिए सामग्री

अगर आपको बर्फी की तरह सख्त मिठाई पसंद नहीं है तो आप इसके लड्डू बनाकर खा सकते हैं. इसे बनाने के लिए 1 कप खुरचन, कद्दूकस किया हुआ गुड़ या फिर आधा कप चीनी पाउडर, 1/4 चम्मच इलायची पाउडर, कटे हुए सूखे मेवे की जरूरत होगी.

मोमो को टक्कर दे रहा ये तिब्बती स्ट्रीट फूड, देहरादून के जुबान पर छाया इसका जायका

मलाई खुरचन से लड्डू बनाने का तरीका

मलाई खुरचन से लड्डू बनाने के लिए आप एक बर्तन में खुरचन को धीमी आंच पर 2-3 मिनट के लिए पका लीजिए. इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए. ध्यान रहे यह पूरी तरह ठंडा न हो बल्कि मिश्रण हल्का गर्म रहे, तो आप इसमें गुड़ या चीनी पाउडर, इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे डालकर अच्छी तरह मिलकर धीरे-धीरे लड्डू तैयार कर लीजिए. हाथ पर यह चिपके नहीं इसलिए आप हाथ में देसी घी या ऑलिव ऑइल लगा सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मलाई से घी निकालने के बाद बची खुरचन, ऐसे बनाएं काजू कतली की टक्कर वाली मिठाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-do-not-throw-away-the-ghee-after-extracting-it-from-cream-make-a-delicious-sweet-local18-9574972.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version