Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

मिर्जापुर का फेमस पानी पूरी, हींग और जीरे का स्वाद, खाते ही कहेंगे वाह!


Last Updated:

Mirzapur famous Pani Puri: शहर के डंकींनगंज स्थित शिव इंटरमीडिएट कॉलेज के पास रामचंद्र चाट का ठेला लगाते हैं. भले की चाट के नाम से दुकान हो, लेकिन इनकी फुल्की ज्यादा फेमस है. रामचंदर के दुकान की हींग व जीरे की फुल्की सबसे फेमस है. ऐसी फुल्की जिले में कहीं नहीं मिलती है. अलग-अलग फ्लेवर की फुल्की का स्वाद लेने के लिए जिलेभर से लोग पहुंचते हैं. 

फुल्की की दुकान

पानी पूड़ी का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता होगा. अगर पानी पूड़ी प्रसिद्ध ठेले का हो तो क्या ही कहना. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ऐसी ही पानी पूड़ी की दुकान है, जहां खुलते ही ग्राहकों की भीड़ लगती है और दुकान बंद होने तक ग्राहक रहते हैं. गजब का स्वाद होने की वजह से जिलेभर के लोग आते हैं और स्वाद का आनंद लेते हैं.

fulki dukan

शहर के डंकींनगंज स्थित शिव इंटरमीडिएट कॉलेज के पास रामचंद्र चाट का ठेला लगाते हैं. भले की चाट के नाम से दुकान हो, लेकिन इनकी फुल्की ज्यादा फेमस है. बेहद ही कुरकुरी फुल्की को देखकर आपका मन खुद ही खाने को बेताब हो जाएगा. इसकी महक भी बेहद शानदार रहता है.

best food shops

रामचंदर के दुकान की हींग व जीरे की फुल्की सबसे फेमस है. ऐसी फुल्की जिले में कहीं नहीं मिलती है. अलग-अलग फ्लेवर की फुल्की का स्वाद लेने के लिए जिलेभर से लोग पहुंचते हैं.

best shop phoolki

फुल्की के अलावा टिकिया चाट और पपड़ी का स्वाद बिल्कुल घर के जैसा लगता है. यहीं वजह है कि स्वाद के दीवानों की लाइन ठेला आने से पहले लग जाता है और ठेला जाने के बाद लाइन खत्म होती है. कुछ ही घंटों में सारा माल बिक जाता है.

fulki

दुकानदार रामचंदर ने बताया कि फुल्की में अलग-अलग फ्लेवर लोगों को खूब पसंद आता है. क्योकि, इसका स्वाद बेहद ही अच्छा होता है. सबसे ज्यादा फुल्की की ही बिक्री होती है. बाकी सामानों की भी बिक्री होती है, लेकिन फुल्की से कम रहती है.

best shop in mirzapur

ग्राहक शैलेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि हींग और जीरे वाली फुल्की बहुत ही अच्छी है. ऐसा स्वाद कहीं और नहीं मिलेगा. हींग और जीरे की फुल्की बेहद ही स्वादिष्ट होता है और लोगों की भीड़ खाने के लिए लगी रहती है.

homeuttar-pradesh

मिर्जापुर का फेमस पानी पूरी, हींग और जीरे का स्वाद, खाते ही कहेंगे वाह!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/mirzapur-mirzapur-famous-pani-puri-flavored-with-asafoetida-and-cumin-will-make-you-say-wow-as-soon-as-you-taste-it-local18-9645453.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत के लिए स्वादिष्ट कच्चे केले के कटलेट रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 13:14 ISTनवरात्रि व्रत में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img