Sunday, November 16, 2025
19 C
Surat

मिलेट्स हलवा और खीर, नवरात्रि के उपवास को बनाएगा आसान, सात्विक आहार देगा जोरदार शक्ति – Bihar News


Last Updated:

दुर्गा पूजा प्रारंभ है और ऐसे में लोग उपवास पर रहते हैं अगर आप भी उपवास पर हैं तो आपके लिए मिलेट्स से बनी खीर या अन्य प्रोडक्ट काफी खास होने वाली है. यह पौष्टिकता से भरपूर है. इसे भागलपुर में ही महिलाओं की टोली द्वारा तैयार किया जाता है. यह काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध है.

पौष्टिक से भरपूर होता है मिलेट्स

नवरात्र चल रहा है और ऐसे में सनातन धर्म में लोग मां भगवती की आराधना के लिए नौ दिनों तक उपवास में रहते हैं. ऐसे में आपकी सेहत पर असर पड़ता है. लेकिन अगर आप पौष्टिकता से भरपूर चीजें लेते हैं तो आप की सेहत सही रहेगी. आज जानेंगे मिलेट्स से बनी कुछ ऐसी चीज है जो आपकी सेहत का विशेष ख्याल रखेगी.

पूरी शुद्धता के साथ तैयार किया जाता है मिलेट्स का व्रत का सामान

सबसे पहले बात करते हैं मिलेट्स खीर की. मिलेट्स से बनी खीर उपवास में अगर सेवन करते हैं तो शरीर में ताजगी बनी रहेगी. क्योंकि यह खीर कई चीजों से मिलकर तैयार होती है. इसका रॉ मैटेरियल भागलपुर में तैयार किया जा रहा है. आप घर पर लाकर मात्र दो कप दूध मिलाकर इससे खीर तैयार कर सकते हैं.

कच्ची सामग्री को घर लाएं और दो कप पानी डालकर तैयार कर लें हलवा

अब बात करते हैं मिलेट्स के हलवा की, मिलेट्स हलवा भी आपके शरीर को तंदुरुस्त रखने में मदद करेगा क्योंकि यह मोटे अनाज से तैयार होता है और व्रत में इसका सेवन आप कर सकते हैं.

इसको आप दूध में डालकर खा सकते हैं

लोग अब धीरे-धीरे मोटे अनाज की तरफ रुख कर रहे हैं क्योंकि इसमें अन्य अनाज के मुकाबले अत्यधिक पौष्टिक रहता है. तो ऐसे में व्रती के लिए गेहूं का पोहा भी तैयार किया गया है जो खास होने वाला है.

आपको ज्वार का पोहा भी मिल जाएगा

भागलपुर में माँ आनन्दी संस्था के द्वारा महिलाओं की पूरी टीम मिलकर इस सभी सामग्री को तैयार करती है. जो आपको सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाएगा. अगर आप फास्टिंग पर हैं तो यह सारी सामग्री आपकी सेहत के लिए काफी लाभदायक साबित होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मिलेट्स हलवा और खीर, नवरात्रि के उपवास को बनाएगा आसान, मिलेगी जोरदार शक्ति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-navratri-special-millets-kheer-and-halwa-will-be-too-much-beneficial-for-fasting-local18-ws-l-9659586.html

Hot this week

शनिवार को जरूर करें शनिदेव मंत्र जाप, प्रसन्न होते हैं देव, बनने लगेगा हर बिगड़ा काम

https://www.youtube.com/watch?v=kB0dFMBE7-g शनिवार को शनिदेव के मंत्रों का जाप करना...

Topics

शनिवार को जरूर करें शनिदेव मंत्र जाप, प्रसन्न होते हैं देव, बनने लगेगा हर बिगड़ा काम

https://www.youtube.com/watch?v=kB0dFMBE7-g शनिवार को शनिदेव के मंत्रों का जाप करना...

Chaurasi Kosi Sankirtan Parikrama reaches Darbhanga grand welcome for saints

Last Updated:November 16, 2025, 20:03 ISTChaurasi Koshi Parikrama:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img