Friday, October 3, 2025
25.4 C
Surat

मुंबई की तव्वाकल स्वीट्स: बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा मिठाई की दुकान


Last Updated:

मुंबई की तव्वाकल स्वीट्स भेंडी बाजार में प्रसिद्ध है, खासकर मालपुआ के लिए. बॉलीवुड सितारे जैसे सलमान खान और फराह खान भी यहां आते हैं. रमजान में यहां की भीड़ बढ़ जाती है.

X

Shabbir

Shabbir Tawakkal Sweets

हाइलाइट्स

  • तव्वाकल स्वीट्स भेंडी बाजार में प्रसिद्ध है.
  • सलमान खान और मलिका शेरावत यहां के मालपुए के दीवाने हैं.
  • रमजान में तव्वाकल स्वीट्स पर भीड़ बढ़ जाती है.

Tawakkal Sweets in Bhendi Bazar: मुंबई में भेंडी बाजार की गलियों में शब्बीर की तव्वाकल स्वीट्स बहुत ही मशहूर है. यहां की मिठाइयां बहुत ही लाजवाब होती हैं. यहां का माहौल बहुत ही शानदार है और यह दुकान सालों से चली आ रही है. यही वजह है कि यह दुकान मुंबई के लोगों, टूरिस्ट और बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा जगह बन गई है. कई दशकों से यह दुकान मुगलई मिठाइयों के असली स्वाद के लिए मशहूर है. अगर आप रमजान में इफ्तार के लिए कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो यह जगह एकदम सही है. बॉलीवुड के कई सितारे भी यहां का मशहूर मालपुआ खाने आते हैं.

अंडा मिलाने से मालपुए का स्वाद बदल जाता है
मालपुए में अंडा मिलाने से उसका स्वाद दोगुना हो जाता है. आपने कई जगहों पर मालपुआ खाया होगा, लेकिन शब्बीर की तव्वाकल जैसा मालपुआ आपको कहीं और नहीं मिलेगा. यहां मालपुआ में अंडा मिलाया जाता है जिससे वह बहुत ही मुलायम और बड़ा बनता है. इससे मालपुए का स्वाद और भी बढ़ जाता है और यह बाकी जगहों से अलग और अनोखा बन जाता है. यहां एक मालपुए की कीमत ₹50 है. रमजान के समय इस दुकान पर बहुत भीड़ होती है.

इस मिठाई की दुकान के बॉलीवुड सितारे भी दीवाने
बॉलीवुड सितारे भी इस दुकान की मिठाइयों के दीवाने हैं. सामान्य तौर पर देखा गया है कि बॉलीवुड सितारे अपनी सेहत और खानपान का बहुत ध्यान रखते हैं और तली हुई चीजें या मिठाई खाने से परहेज करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक या दो नहीं बल्कि कई सितारे इस दुकान की मिठाई खाने आते हैं. सलमान खान, फराह खान, मल्लिका शेरावत, अदिति राव, चंकी पांडे, ट्विंकल खन्ना जैसे कई सितारे इस दुकान का मालपुआ और दूसरी मिठाइयाँ खाते हुए देखे जा चुके हैं.

homelifestyle

Shabbir Tawakkal Sweets: बॉलीवुड सितारे भी खाते हैं इस दुकान की मिठाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-salman-khan-and-mallika-sherawat-also-relish-the-malpuas-and-other-sweets-from-this-shop-they-have-a-unique-style-of-making-malpuas-local18-ws-d-9089987.html

Hot this week

Topics

Shani Pradosh Vrat Katha in hindi | शनि प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:October 04, 2025, 04:06 ISTShani Pradosh Vrat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img