01

विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने की कला से सुल्तानपुर जिले में मशहूर सविता श्रीवास्तव ने Bharat.one से बातचीत के दौरान बताया कि मूली का चाट बेहद स्वादिष्ट होती है. इसको बनाने के लिए ताजा मूली, काला नमक, नींबू का रस, भुना हुआ जीरा पाउडर और चाट मसाला का प्रयोग करते हैं. इसको बनाने के लिए सबसे पहले मूली को अच्छी तरह धो लेना चाहिए. उसके बाद मूली को छील लें और उसे लम्बे टुकड़ों में काटना चाहिए. अब इस पर काला नमक, चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर और नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें.अब मूली का चाट खाने के लिए परोस सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-make-this-delicious-dish-from-radish-it-tastes-amazing-local18-8933998.html