Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

मेरठ: फ़ूड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से कोर्स कर शुरू करें कारोबार, पाएं 35% सहायता


Last Updated:

मेरठ के फ़ूड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से कोर्स कर चुके युवाओं को पीएम एफएमई योजना के तहत 35% तक की आर्थिक मदद मिल सकती है. 10 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी.

X

सांकेतिक

सांकेतिक फोटो 

हाइलाइट्स

  • मेरठ फ़ूड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के कोर्स से 35% तक की आर्थिक मदद मिलेगी.
  • पीएम एफएमई योजना के तहत 10 लाख रुपये तक की सहायता मिल सकती है.
  • बेकरी, खाना बनाने और कैनिंग के कोर्स कर सकते हैं.

मेरठ: जो भी नौजवान मोदीपुरम के सरकारी फ़ूड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से कोई भी कोर्स कर चुके हैं और खुद का काम शुरू करके दूसरों को भी नौकरी देना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी खुद का कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार की पीएम एफएमई योजना के तहत आपको 35% तक की मदद मिल सकती है. इससे आपको अपना बिज़नेस शुरू करने में आसानी होगी. Bharat.one की टीम ने इस बारे में फ़ूड इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल डॉ एमपी सिंह से खास बातचीत की.

कारोबार शुरू करने का सुनहरा मौका
फ़ूड इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जो भी नौजवान बेकरी, खाना बनाने या कैनिंग का कोर्स कर चुके हैं और खुद का काम शुरू करना चाहते हैं, वो पीएम एफएमई योजना के तहत अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए मेरठ के जिला उद्यान अधिकारी ऑफिस में संपर्क करें. उन्होंने बताया कि इस योजना में 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिल सकती है जो नया बिज़नेस शुरू करने में काफ़ी मददगार होगी.

ट्रेनिंग भी ले सकते हैं
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जो भी युवा इस क्षेत्र में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं वो भी इंस्टिट्यूट में संपर्क कर सकते हैं. यहांं 15 दिन, 1 महीने और 1 साल के बेकरी, खाना बनाने और कैनिंग के कोर्स कराए जाते हैं. इन कोर्सेज की फीस भी काफ़ी कम है. उन्होंने बताया कि कई युवाओं ने यहां से ट्रेनिंग लेकर और सरकारी योजनाओं का फ़ायदा उठाकर खुद का बिज़नेस शुरू किया है और आज उनका सालाना कारोबार करोड़ों में है.

ज़्यादा जानकारी के लिए आप फ़ूड इंस्टिट्यूट में संपर्क कर सकते हैं.

homelifestyle

अगर आपने भी किया इस कोर्स में अध्ययन तो MME स्कीम का उठाएं फायदा, मिल रहा है..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-if-you-have-also-studied-this-course-then-take-advantage-of-mme-scheme-you-are-getting-special-grant-local18-ws-d-9064658.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...

Topics

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img