Last Updated:
Momo Recipe: दिल्ली में मोमोज का क्रेज है, हर गली में ठेले मिलते हैं. घर पर मैदा, सब्जियां और सोया सॉस से मोमोज बनाएं, तीखी चटनी के साथ परोसें. रेसिपी आसान और कम खर्च वाली है.
मोमोज बनाने के लिए जरूरी सामग्री
आटे के लिए आपको मैदा 2 कप, नमक स्वादानुसार और थोड़ा तेल लेकर मोमोज का आटा तैयार करना होगा. फिलिंग के लिए आपको पत्ता गोभी 1 कप (बारीक कटा), गाजर ½ कप (कद्दूकस किया हुआ), प्याज 1 मध्यम (बारीक कटा), अदरक-लहसुन 1 छोटा चम्मच, हरा धनिया थोड़ा सा, नमक, काली मिर्च और सोया सॉस स्वादानुसार.
मोमोज की चटनी बनाने के लिए एक बर्तन में दो चम्मच टोमेटो केचअप, एक बड़ा चम्मच रेड चिली सॉस, बारीक कटा हरा प्याज, लहसुन, अदरक, चिली फलेक्स, आधा छोटा चम्मच सोया सॉस, नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें. आपकी टेस्टी और तीखी मोमोज की चटनी बनकर तैयार है.
बनाने की विधि
सबसे पहले मैदे में नमक और थोड़ा तेल डालकर सॉफ्ट आटा गूंध लें. अब सारी सब्ज़ियों को एक बर्तन में मिलाएं और उसमें नमक, काली मिर्च और सोया सॉस डाल दें. गूंथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर पतली पूरी बेलें. हर पूरी में एक चम्मच फिलिंग डालकर मोमोज का आकार दें. अब इन्हें स्टीमर में 10–12 मिनट तक पकाएं. गरमा-गरम मोमोज को तीखी लाल चटनी और मेयोनीज के साथ परोसें.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-delhi-momos-craze-make-easy-recipe-and-spicy-chutney-at-home-local18-ws-dl-9569985.html