Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

यहां का बर्गर खाया तो भूल जाएंगे सारे स्वाद, लाजवाब टेस्ट के लिए लगती है लाइन, कीमत मात्र 40 रुपये


UP Famous Burger: स्ट्रीट फूड का हब बनी बरेली सिटी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. बरेली की अंशिका बर्गर वाली बदला प्लाजा के सामने चर्च के पास रहती है. उनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. तो यदि आप भी बर्गर खाने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. यहां का बर्गर काफी स्वादिष्ट होता है. आप यहां 5 बजे से लेकर 9 बजे तक बर्गर खाने आ सकते हैं.

बरेली का फेमस बर्गर
अंशिका अपने ग्राहकों को ₹40 में स्वादिष्ट बर्गर बनाकर खिलाती हैं. इनके पास बर्गर में कई सारी वैरायटियां उपलब्ध है, जिनमें तंदूरी बर्गर,वेज बर्गर, मोमोज और पास्ता जैसे कई चाइनीज फूड की वैरायटियां भी अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती हैं. बर्गर को स्पेशल बनाने के लिए उसमें आलू की टिक्की, सलाद , चीज, मेयोनीज और सॉस डालती हैं. जोकि ग्राहकों को काफी स्वादिष्ट लगती है.

खास बात यह है कि अंशिका बर्गर वाली सोशल मीडिया पर वायरल होती है और उनके काफी सारे फॉलोअर्स आकर यहां पर खाना पसंद करते हैं. स्ट्रीट फूड कि अगर बात की जाए तो अनलिमिटेड बफेट और इनका क्रिस्पी बर्गर सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आता है.

दूर-दूर से आते हैं लोग
बर्गर बना रही अंशिका ने Bharat.one से एक खास बातचीत के दौरान बताया कि उनके सोशल मीडिया पर काफी अधिक फॉलोअर्स है. जो उनके बर्गर को काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के साथ-साथ आसपास के लोग भी इनके हाथ के बर्गर काफी शौक से खाने आते हैं.

कई वैरायटी है उपलब्ध
इनके पास बर्गर में कई सारी वैरायटियां उपलब्ध हैं, जिनमें तंदूरी बर्गर , वेज बर्गर , मोमोज और पास्ता जैसे कई चाइनीज फूड की वैरायटियां भी अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती हैं. ये अपने ग्राहकों को ₹40 में बर्गर बना के खिलाती हैं. इसके अलावा वो अपने बर्गर को स्पेशल बनाने के लिए उसमें आलू की टिक्की, सलाद , चीज, मेयोनीज और सॉस डालती हैं. जोकि ग्राहकों को काफी स्वादिष्ट लगती है.

इसे भी पढ़ें – साल में सिर्फ 1 महीने मिलती है यह खास मिठाई, शुद्ध घी से होती है तैयार, स्वाद में लाजवाब

ग्राहकों का क्या कहना
उनके हाथ के बर्गर खाने आए ग्राहकों ने हमें खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें उनके हाथ के बर्गर काफी स्वादिष्ट लगते हैं और अक्सर यहां बर्गर खाने आते हैं. इसके अलावा वह बताते हैं कि सोशल मीडिया पर उनके वीडियो देखकर प्रभावित होकर वह बर्गर का स्वाद लेने आते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-place-to-eat-burger-in-up-bareilly-anshika-burger-wali-local18-8828873.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img