04

देवांगन चाट एवं गुपचुप सेंटर में तरह-तरह की चाट मिलती हैं, जिनमें समोसा चाट, दही गुपचुप, खस्ता चाट, पापड़ी चाट शामिल हैं. इनमें सबसे अधिक मशहूर समोसा चाट है, जिसे दूर-दूर से लोग खाने आते हैं. समोसा चाट का अनोखा स्वाद इसकी खास पहचान है. इस चाट में एक समोसा, खस्ता, उबले हुए चने, हरा चना, प्याज, हरी धनिया और विशेष मसाले मिलाए जाते हैं, जिससे इसका स्वाद और भी चटपटा हो जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-devangan-25-year-old-chat-center-samosa-chat-and-pani-puri-are-best-in-taste-know-location-local18-9152434.html