Sunday, October 5, 2025
25.5 C
Surat

यहां मिलती है अनोखी इडली, केले के पत्ते पर की जाती है सर्व, कीमत मात्र 150 रुपये प्लेट


Avantika Chennai Cafe: मुंबई की खाऊ गली देशभर में मशहूर है. यहां अनगिनत खाऊ गली हैं. इन्हीं में से एक मशहूर खाऊ गली महावीर नगर खाऊ गली नाम से जानी जाती है. इस खाऊ गली में स्थित अवंतिका चेन्नई कैफे अपने लाजवाब स्वाद के लिए फेमस है. अपने साउथ इंडियन फूड के लिए यह जगह मुंबई भर में मशहूर है. इस फूड स्टॉल पर ऐसे-ऐसे प्रकार के साउथ इंडियन फूड मिलते हैं, जो और कहीं देखने नहीं मिल सकते. इस कैफे को दक्षिण भारत के रहने वाले बाबू नामक एक व्यक्ति चलाते हैं. यही कारण है कि इस कैफे में बनने वाला हर खाना दक्षिण भारत में मिलने वाले खाने जैसा स्वाद देता है.

केले के पत्ते से तैयार होने वाली इडली
इस स्टॉल के मालिक बाबू Bharat.one से बात करते हुए बताते हैं कि इनका स्टॉल हमेशा से खास तरह के पकवान बनाने के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ दिनों से यहां का केला पत्ता इडली आस पास के लोगो को बहुत पसंद आ रही है. बाबू बताते हैं कि मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में इस प्रकार का इडली कहीं और नहीं बनती. इसे खास मसालों में बनाया जाता है, जिसे यह साउथ इंडिया से लाते हैं. यही कारण है कि इसे खाने रोज़ अनगिनत लोग आते है. इस एक प्लेट केला पत्ता इडली का प्राइस ₹150 है.

अवंतिका कैफे है लोगों का फेवरेट
यह पहली बार नहीं है जब अवंतिका कैफे द्वारा बेचे जाने वाला कोई फूड इतना लोगों द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है. इससे पहले भी बर्गर इडली, मिनी इडली और शैतान दौसा के लिए अवंतिका कैफे का नाम मुंबई के फूड लवर्स के बीच छा चुका है. यह स्टॉल मुंबई के अनगिनत खाऊ गलियों में से एक महाविरंगर में लगता है और मुंबई भर में शायद ही इनसे अच्छा साउथ इंडियन फूड कोई और बनाता होगा.

FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:09 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-avantika-chennai-cafe-mumbai-best-place-to-have-best-south-india-meal-local18-8801922.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img