Last Updated:
Bahraich Famous Sweet: बहराइच के मोहल्ला काजीपुरा में हसमत अली 35 साल से खजुरिया मिठाई बना रहे हैं, जो 160 रुपए किलो में घंटाघर के पास ठेले पर मिलती है और घर पर भी आसानी से बनाई जा सकती है.
घर पर बनाने की विधि
बहराइच में 35 साल से कायम है इसकी विरासत!
बहराइच शहर के मोहल्ला काजीपुरा मैं रहने वाले शख्स हसमत अली पिछले 35 सालों से लगातार इस खजुरिया को बनाकर लोगों को स्वाद देते आ रहे हैं. वहीं कीमत की बात करें तो 160 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से यह बिकती है. जिसको खाने के लिए आपको बहराइच शहर के घंटाघर के आगे पुराना नानपारा बस स्टैंड के पास आना पड़ेगा. जहां पर आपको पुलिया के किनारे ठेले पर खजुरिया बनाते हुए बड़े आराम से दिख जाएंगे. जहां से आप खरीद कर इसका स्वाद ले सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-taste-of-35-year-old-khajuriya-sweet-legacy-of-bahraich-amazing-taste-local18-ws-kl-9568567.html