Tuesday, September 30, 2025
25.2 C
Surat

यूपी में छाई ईरानी दुल्हनिया, कैफे खोलकर मचाई धूम, जमकर उमड़ रही युवाओं की भीड़


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Moradabad Irani Cafe: यूपी में मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर ने कमाल कर दिया है. पहले तो उन्होंने एक ईरानी लड़की से शादी की. इसके बाद अपनी पत्नी के साथ मिलकर मुरादाबाद में ईरानी कैफे खोला है. यहां हर इंडिया और …और पढ़ें

X

ईरानी

ईरानी चाय के दीवाने हुए लोग।

हाइलाइट्स

  • दिवाकर ने मुरादाबाद में ईरानी कैफे खोला.
  • कैफे में ईरानी और भारतीय व्यंजन मिलते हैं.
  • ईरानी चाय और व्यंजन लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं.

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी में मुरादाबाद के दिवाकर कुछ दिनों पहले काफी चर्चा में आए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ईरान की फायजा से दोस्ती की और वह दोस्ती प्रेम में बदल गई. फिर दोनों ने इस प्रेम को पाने के लिए सात समुंदर पार कर दिया. आखिरकार दोनों ने एक दूसरे को पा ही लिया और दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद अब वह एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने मिलकर लाइनपार स्थित एक कैफे खोला है. जहां पर ईरानियन उत्पाद लोगों को दिए जा रहे हैं. इसमें ईरानी चाय लोगों को बहुत पसंद आ रही है. जिसका बहुत अच्छा फीडबैक देखने को मिल रहा है.

ईरान और इंडिया का दर्शा रहे कलर

दिवाकर ने बताया कि उन्होंने एक कैफे खोला है, जो प्रकाश नगर चौराहे पर है. जहां पर हम ईरान और इंडिया के कलर को दर्शा रहे हैं. ईरान का टेस्ट हम इंडिया के लोगों को प्रोवाइड करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा जो मकसद है. वह यही है कि ईरान का जो ऑथेंटिक फूड है. वह इंडिया के लोगों को दे सकें. इसी प्रकार ईरानी चाय है. इसका बहुत अच्छा कलचर है. लेकिन नॉर्थ इंडिया में ईरानी चाय नहीं मिलती.

वह ईरानी चाय इंडिया के लोगों को प्रोवाइड करा रहे हैं. इसके अलावा ईरान के बहुत से व्यंजन है, जिसमें आदर्श फॉलो, फलाफेल सहित बहुत सारे ईरानी व्यंजन है. जो वेजिटेरियन हैं. वह ईरान की सभी चीज यहां पर लोगों को प्रोवाइड करा रहे हैं. उनके कैफे का नाम श्री राम पर्शियन कैफे है. उन्होंने कहा कि यहां पर ईरानी चीज ही ज्यादातर तैयार की जा रही है. जो ईरानी चीजों को बनाने के लिए पदार्थ है. वह ईरान से ही इंपोर्ट कर रहे हैं.

कैफे में दोनों देश के लगे हैं झंडे

दिवाकर द्वारा खोले गए ईरानी व्यंजनों के कैफे में दोनों देश ईरान और इंडिया के झंडे लगे हुए हैं. दिवाकर मुरादाबाद के रहने वाले हैं. पेसे से वह यूट्यूब पर हैं. उनकी पत्नी ईरान की रहने वाली हैं. दोनों ने मिलकर यह कैफे खोला है. वह अपने-अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज लगाए हैं.  वहीं, कैफे पर ईरानी चाय पीने आए वंश चौधरी ने बताया कि वह प्रतिदिन यहां ईरानी चाय पीने के लिए आते हैं. इस चाय के स्वाद की तरह दूसरी जगह कहीं चाय नहीं पिए हैं. इसके अलावा अन्य व्यंजन भी यहां पर ईरान वाला तैयार किया जा रहा है. ये चीजें खाने में बेहद ही लजीज हैं.

homelifestyle

यूपी में छाई ईरानी दुल्हनिया, कैफे खोलकर मचाई धूम, युवाओं की उमड़ रही भीड़


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-moradabad-up-irani-cafe-iranian-bride-diwakar-wife-opened-cafe-crowd-of-taste-lovers-local18-9012752.html

Hot this week

Topics

Dussehra 2025 Rangoli Designs: दशहरा पर ऐसे बनाएं खास रंगोली डिजाइन

दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, भारत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img