Monday, November 10, 2025
24 C
Surat

रसगुल्ला, छेना, कलाकंद, काजू कतली… कौन सी मिठाई कितने दिन खा सकते हैं? किसे फ्रिज में नहीं रखना, जानें – Madhya Pradesh News


Last Updated:

Diwali Sweet Dish: दिवाली से लेकर भैया दूज तक मिठाई की बहार हर घर में देखने को मिलेगी. कई बार मिठाई इतनी आ जाती है कि कई दिन तक चलती है. लेकिन, इसे खाने और रखने के नियम हैं. क्या आपको पता हैं? नहीं तो यहां जानें…

अभी तक नहीं जानते होंगे आप

दिवाली के त्योहार पर घर में ढेर सारी मिठाई आ गई हैं तो उन्हें कितने दिन में खाकर खत्म कर देना चाहिए, यह जानना बेहद जरूरी है. यहां जानें कौन सी मिठाई कब तक फ्रेश रहती है और किसे फ्रिज में रखा जा सकता है.

बीमारी से रहें दूर

दिवाली पर घर में ढेर सारी मिठाइयां आती हैं. जिसे खाने के लिए बच्चों में तो होड़ लग जाती है. लेकिन, आजकल जब सिंगल फैमिली और मेंबर कम हो तो मिठाइयां भी कई दिन तक रखी रह जाती हैं. फिर बाद में उसे किसी ना किसी को देकर खत्म किया जाता है. खराब मिठाइयों को खाकर तबियत नहीं खराब करनी है तो जान लें कि आखिर कौन सी मिठाई कितने दिन की एक्सपायरी डेट होती है. वैसे FSSAI ने हर मिठाई के साथ उसकी एक्सपायरी डेट लिखने का नियम बना रखा है. लेकिन, गिफ्ट में मिली कलाकंद से लेकर गुलाब जामुन, रसगुल्ले जैसी मिठाइयां कब तक खा सकते हैं, इसके बारे में जरूर जान लें.

सावधान रहें.

खोवे से बनी बर्फी, कलाकंद और पेड़े जैसी मिठाइयों को रूम टेंपरेचर पर 2-3 दिन और फ्रिज में रखकर 4-5 दिनों में खा लेनी चाहिए. हालांकि, फ्रिज में रखने के बाद इनका टेस्ट चेंज हो जाता है.

ये जनना है जरूरी

गुलाब जामुन और छेना को सीरप के साथ फ्रिज में रखकर 5-7 दिन में खा लेना चाहिए और रूम टेंपरेचर पर 2-3 दिन ही खाना चाहिए.

फ्रीज के बिना करे इस्तेमाल

बंगाली स्वीट्स संदेश और रसगुल्ला को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, बल्कि रूम टेंपरेचर पर ही दो से तीन दिन में खाना चाहिए. वहीं, रसमलाई और चमचम फ्रिज में रखकर दो से तीन दिन ही खाने लायक रहती है.

सेहत का रखें ध्यान

मिल्ककेक मिठाई 5-7 दिन तक खाने लायक होती है. इस मिठाई को फ्रिज में रखने की बजाय रूम टेंपरेचर पर ही रखना चाहिए. डोडा बर्फी को भी 5-7 दिन में रूम टेंपरेचर पर रखकर खा सकते हैं.

स्वाद और सेहत साथ-साथ

बेसन के लड्डू को बिना फ्रिज के भी करीब 15-20 दिन तक खराब नहीं होते हैं. वहीं, बूंदी के लड्डुओं को 6-7 दिन तक रखा जा सकता है.

फूड प्वाइंजनिंग का खतरा

सोन पापड़ी को नमी से दूर रखकर और फ्रिज में बगैर रखे 10-15 दिन तक आराम से खाया जा सकता है. इसका टेक्सचर और टेस्ट नहीं बिगड़ता.

ये भी नुकसानदायक

काजू कतली बिना फ्रिज के भी 10-12 दिनों तक आराम से चल जाती है और खराब नहीं होती है.

ये कहता है नियम

FSSAI का नियम है कि मिल्क से बने उन प्रोडक्ट जिनमे प्रिजरवेटिव नहीं होता, उन्हें 5 डिग्री तापमान पर रखना चाहिए और करीब 4-5 दिनों तक ही यूज करना चाहिए. सोन पापड़ी को नमी से दूर रखकर और फ्रिज में बगैर रखे 10-15 दिन तक आराम से खाया जा सकता है. इसका टेक्सचर और टेस्ट नहीं बिगड़ता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रसगुल्ला, छेना, कलाकंद, काजू कतली… कौन सी मिठाई कितने दिन खा सकते हैं? जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-diwali-fssai-sweet-dish-rules-know-which-sweets-can-eaten-for-how-long-which-not-kept-in-fridge-local18-9755772.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img