Monday, November 3, 2025
28 C
Surat

रात की बची हुई रोटी को दें नया ट्विस्ट! हर कोई शौक से खाएगा इसका हेल्दी और टेस्टी नाश्ता – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Basi Roti Recipe: कभी-कभी रात की रोटियां बच जाती हैं? ऐसे में अक्सर लोग सोचते हैं कि इनका क्या करें? फेंकना भी अच्छा नहीं लगता और हर बार बासी रोटी खाने का भी मन नहीं करता. गृह विज्ञान प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह बताते हैं कि बासी रोटियों का सही उपयोग करने से न केवल खाना बर्बाद होने से बचता है बल्कि स्वाद में भी नया ट्विस्ट मिलता है. यही कारण है कि आजकल कई शेफ और गृहणियां इसे अपनी किचन क्रिएटिविटी का हिस्सा बना रही हैं.

LOCAL 18

अक्सर घरों में रात की बची हुई रोटियां अगले दिन बेकार समझकर फेंक दी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही बासी रोटियां कई स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश बनाने में काम आती हैं.भारतीय रसोई में पुराने जमाने से यह परंपरा रही है कि बासी खाने को फेंकने की बजाय उसका नया रूप देकर दोबारा इस्तेमाल किया जाता है. इससे न केवल खाना बर्बाद होने से बचता है बल्कि कुछ हेल्दी और टेस्टी विकल्प भी मिल जाते हैं.

LOCAL 18

सबसे आसान और लोकप्रिय डिश है रोटी का पोहा. इसमें बासी रोटी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और हल्के मसालों के साथ तड़का लगाया जाता है. यह नाश्ते के लिए एकदम परफेक्ट विकल्प है और बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आता है.

LOCAL 18

इसी तरह आप रोटी रोल भी बना सकते हैं. रोटी पर आलू, पनीर या सब्जियों की स्टफिंग डालकर रोल बना लें.हल्का सेंकने के बाद यह लंच बॉक्स के लिए बेहतरीन स्नैक बन जाता है.

LOCAL 18

बासी रोटी से रोटी पिज़्ज़ा भी तैयार किया जा सकता है. इसके लिए रोटी पर टमाटर सॉस, सब्जियां और चीज डालकर तवे या ओवन में बेक कर लें. यह पिज़्ज़ा बच्चों के लिए हेल्दी और जल्दी बनने वाला विकल्प है.

LOCAL 18

रोटी चूड़ी या रोटी उपमा ग्रामीण इलाकों में बहुत पसंद किया जाता है. रोटी को तोड़कर उसमें गुड़, घी या दही मिलाकर खाने से स्वाद और एनर्जी दोनों मिलती हैं.

LOCAL 18

अगर आप मीठा खाना पसंद करते हैं तो बासी रोटी से रोटी की खीर भी बनाई जा सकती है. इसके लिए रोटी के टुकड़ों को दूध, चीनी और मेवों के साथ पकाएं. यह डिश स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसके अलावा रोटी लड्डू भी तैयार किए जा सकते हैं. जिसमें रोटी को घी और गुड़ के साथ मिलाकर बॉल्स बना लिए जाते हैं। यह खासतौर पर बच्चों को बहुत पसंद आते है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रात की बची हुई रोटी को दें नया ट्विस्ट! हर कोई शौक से खाएगा इसका नाश्ता


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-give-leftover-roti-a-new-twist-everyone-will-eagerly-eat-its-healthy-and-tasty-wrap-local18-9809739.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img