Saturday, November 15, 2025
29 C
Surat

रायपुर का ‘संजय दत्त’…रामकुमार के हाथों में जादू, मिर्ची भजिया का मशहूर नाश्ता सेंटर – Chhattisgarh News


Last Updated:

Raipur News: अगर किसी ने एक बार रामकुमार के हाथ की बनी मिर्ची भजिया खा ली, तो उसका स्वाद भूल पाना नामुमकिन है. वह मिर्ची भजिया को खास तरीके से बनाते हैं.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भांठागांव इलाके में एक ऐसा नाश्ता सेंटर है, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में होती है. इस सेंटर के मालिक हैं रामकुमार सोनकर, जिन्हें लोग प्यार से ‘संजय दत्त’ कहकर पुकारते हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनका यह नाम फिल्मों से नहीं बल्कि उनकी पुरानी हेयरस्टाइल की वजह से पड़ा. दरअसल उन्होंने लंबे समय तक अभिनेता संजय दत्त की तरह लंबे-लंबे बाल रखे थे, जिससे आसपास के लोग उन्हें उसी नाम से पहचानने लगे.

रामकुमार सोनकर ने Bharat.one से कहा कि उनकी शुरुआत बहुत ही साधारण रही. कभी उन्होंने कबाड़ी का काम किया, तो कभी हमाली में मेहनत की. धीरे-धीरे पैसे जोड़कर उन्होंने एक ठेला खरीदा और नाश्ता सेंटर की शुरुआत की. देखते-देखते मेहनत और लगन से उनके नाश्ता सेंटर को चलते-चलते 25 साल हो गए. आज उनका यह नाश्ते का ठेला इलाके का मशहूर ठिकाना बन चुका है.

सबसे ज्यादा मशहूर मिर्ची भजिया
उन्होंने कहा कि उनके ठेले पर नाश्ते की कई वैरायटी मिलती हैं लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर है उनका मिर्ची भजिया. अगर किसी ने एक बार उनके हाथ की बनी मिर्ची भजिया खा ली, तो उसका स्वाद भूल पाना मुश्किल हो जाता है. वह इस भजिया को खास तरीके से बनाते हैं. इसकी रेसिपी शेयर करते हुए वह बताते हैं कि बेसन में हल्का सोडा डालकर उसे अच्छे से फेंटना जरूरी है लेकिन फेंटने के तुरंत बाद भजिया नहीं बनानी चाहिए बल्कि थोड़ी देर तक बैटर को रख देना चाहिए. इसके बाद जब मिर्ची को बेसन में डुबोकर गरम तेल में डाला जाता है, तो उसका स्वाद और कुरकुरापन दोगुना हो जाता है.

अचारी मिर्ची का इस्तेमाल
रामकुमार मिर्ची भजिया बनाने के लिए अचारी मिर्ची का इस्तेमाल करते हैं. यह मिर्च सामान्य हरी मिर्च से अलग और ज्यादा स्वादिष्ट होती है. मिर्च को बीच से चीरा लगाकर बेसन में डुबोया जाता है और फिर गरम तेल में तला जाता है. महज पांच मिनट में तैयार होने वाली यह डिश ग्राहकों को इतनी भाती है कि रोजाना उनके यहां 4 से 5 किलो बेसन का मिर्ची भजिया बिक जाता है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.

10 रुपये में तीन मिर्ची भजिया
कीमत भी इतनी किफायती है कि हर वर्ग के लोग इसे पसंद करते हैं. मात्र 10 रुपये में तीन पीस मिर्ची भजिया मिलती हैं. भजिया को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए इसे विशेष कढ़ी और टमाटर की चटनी के साथ परोसा जाता है. यही वजह है कि सुबह से लेकर शाम तक उनके ठेले पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रायपुर का ‘संजय दत्त’…रामकुमार के हाथों में जादू, मिर्ची भजिया के लिए मशहूर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-mirchi-bhajiya-nashta-center-runs-by-ramkumar-sonkar-aka-sanjay-dutt-local18-9680318.html

Hot this week

maa kali ka shiv ji ke upar pair rakhne ka mtlab | maa kali ne shiv ji ke upar pair kyon rakha | मां...

Last Updated:November 15, 2025, 13:32 ISTमाता काली के...

Topics

maa kali ka shiv ji ke upar pair rakhne ka mtlab | maa kali ne shiv ji ke upar pair kyon rakha | मां...

Last Updated:November 15, 2025, 13:32 ISTमाता काली के...

Mercury in ninth house। जन्म कुंडली में बुध के प्रभाव

Mercury In 9th House: जन्म कुंडली में हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img