Last Updated:
Food News: साहू पराठा सेंटर पर हर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है. ललिता सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक पराठा और चीला बनाकर परोसती हैं. उनकी माता मंगलीन साहू भी इस व्यवसाय में उनका पूरा साथ देती हैं. ग्राहकों के लिए खास ऑफर में चीला 30 रुपए में दो पीस, आलू पराठा 50 रुपए में दो पीस और सादा पराठा 40 रुपए में दो पीस मिलते हैं.
पराठा सेंटर की संचालिका ललिता साहू ने बताया कि उन्होंने करीब दो साल पहले इस कारोबार की शुरुआत की थी. ललिता साहू का सपना था कि वे नौकरी करके दूसरों के लिए काम न करें, बल्कि खुद का व्यवसाय शुरू करें. यही सोच उनके साहू पराठा सेंटर खोलने की प्रेरणा बनी. आज यह सेंटर स्वाद के प्रेमियों के लिए एक लोकप्रिय जगह बन गया है
साहू पराठा सेंटर पर हर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है. ललिता सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक पराठा और चीला बनाकर परोसती हैं. उनकी माता मंगलीन साहू भी इस व्यवसाय में उनका पूरा साथ देती हैं. ग्राहकों के लिए खास ऑफर में चीला 30 रुपए में दो पीस, आलू पराठा 50 रुपए में दो पीस और सादा पराठा 40 रुपए में दो पीस मिलते हैं. वहीं, सिंगल आलू पराठा का दाम 30 रुपए रखा गया है. खास बात यह है कि इन पराठों का स्वाद दुगुना हो जाता है, जब साथ में टमाटर की चटनी, आलू मटर की सब्जी और आम का आचार भी परोसा जाता है. यही विशेषता है, जिसने साहू पराठा सेंटर को स्थानीय लोगों में खास बना दिया है.
ललिता साहू का कहना है कि लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया से उन्हें लगातार प्रोत्साहन मिल रहा है. हम हर ग्राहक को प्यार और ताजगी के साथ पराठा परोसते हैं. यही कारण है कि हमारे पास रोजाना सुबह से ही लोगों की भीड़ रहती है खासकर विद्यार्थी, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और घर के बुजुर्ग लोग नियमित रूप से आते हैं.
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-mother-daughter-make-special-parathas-taste-delicious-very-famous-local18-ws-l-9627958.html