Sunday, December 7, 2025
24 C
Surat

रेल के डिब्बों में उठाएं मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ, जानिए इस रेस्टोरेंट में और क्या-क्या है खास


खगड़िया: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सोनपुर मंडल बिहार की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लगातार नए-नए प्रयास करते रहती है. इसी कड़ी में मंडल के तमाम बिजी रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टॉरेंट खोल रही है, जहां आने वाले यात्री यादगार अनुभव के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सकेंगे. इतना ही नहीं, जिन्हें यात्रा नहीं करना है वह भी ट्रेन के डब्बों  में बैठकर खाने के शौकीन है तो उनके लिए भी रेल कोच रेस्टोरेंट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर गुणवत्तापूर्ण भोजन भी इस प्रोजेक्ट से अब सस्ते दरों पर यात्रियों को उपलब्ध हो पाएगा. आपको बता दें कि पहले बरौनी जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू की गई. अब खगड़िया जंक्शन पर इसे शुरू कर दिया गया है.

खगड़िया जंक्शन पर संचालित रेल कोच रेस्टोरेंट के  मैनेजर नियाज खान बताया रेल कोच रेस्टोरेंट फोटोजेनिक बनाए गए हैं. जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ तस्वीरें कैद कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं. यहां आपकों बिना सफर किये ट्रेन में खाने की फीलिंग मिल सकती है,  बेहद खास हैं ये रेल कोच रेस्टोरेंट में कुल 80 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. जिसमें 60  AC सीट और 20 कुर्सी यान की तर्ज पर रेस्टोरेंट सजाया गया है . रेल यात्रियों का भी कहना है कि यात्रियों के लिए या बेहद सस्ता और गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराने वाला सुविधा है.

सुबह 11 से रात्रि 11 बजे तक खुलेगी यह रेस्टोरेंट
जानकारी के मुताबिक यहां चाइनीज, इंडियन तंदूर यानी वेज ₹499 और जीएसटी के शुल्क पर मिलेगा. जबकि नॉन वेज ₹599 और जीएसटी के चार्ज में यहां खाने की सुविधा मिलेंगी. यहां भोजन करना आपके लिए एक खास स्वाद का अनुभव हो सकता है .लंच/डिनर के साथ 10प्रकारसे भी ज्यादा के व्यंजन का लुफ्त उठाने के लिए आपकों सुबह 11:00 से लेकर रात्रि 11:00 के बीच ही आना होगा. यह खगड़िया जंक्शन के मुख्य द्वार यानी प्लेटफार्म नंबर एक के पास खोला गया है.

FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 10:58 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-enjoy-your-favorite-dishes-in-railway-coaches-know-what-else-is-special-in-this-restaurant-local18-8799744.html

Hot this week

Topics

सूर्य देवता को जल चढ़ाते समय जपें ये 3 मंत्र, संतान पर कभी नहीं आएगा संकट

https://www.youtube.com/watch?v=7Pm9GwnPdKM Surya Mantra: रविवार के दिन सूर्य देवता की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img