Thursday, September 25, 2025
25.5 C
Surat

रेस्टोरेंट स्टाइल बैंगन का भरता बनाने की आसान रेसिपी.


Last Updated:

बैंगन का भरता दाल चावल या रोटी के साथ बड़े चाव से खाया जाता है. इसका स्वाद लाजवाब होता है. आज हम आपको रेस्टोरेंट स्टाइल बैंगन भरता बनाना सिखाएंगे. यह रेसिपी कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है. बैंगन का भरता…और पढ़ें

बैंगन के भर्ते को देखकर लोग बनाते हैं मुंह, इस तरह बनाएं ये रेसिपी

Food, बैंगन का नाम सुनते ही बहुत से लोग अक्सर मुंह बना लेते हैं, और इसको खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. कई लोगों को  इसकी सब्जी कुछ ख़ास पसंद नहीं होती. लेकिन आज हम आपको बैंगन भरता की ऐसी रेसिपी बताएँगे जो आपको ज़रूर पसंद आएगी. बैंगन का भरता दाल चावल या रोटी के साथ बड़े चाव से खाया जाता है. इसका स्वाद लाजवाब होता है. आज हम आपको रेस्टोरेंट स्टाइल बैंगन भरता बनाना सिखाएंगे. यह रेसिपी कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है. बैंगन का भरता जितना स्वादिष्ट होता है, बनाना उतना ही आसान है. आप इसे घर में आधे घंटे से भी कम समय में आसानी से बना सकते हैं. अगर आपने इसे घर पर नहीं बनाया है तो चलिए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं.

बैंगन का भरता बनाने के लिए सामग्री:

बड़ा बैंगन, 1 बारीक कटा प्याज, 3 बारीक कटी हरी मिर्च, 2 कली बारीक कटा लहसुन, 1 टमाटर, 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून गरम मसाला, 1 टेबलस्पून कटी धनिया पत्ती, सरसों का तेल, नमक स्वादानुसार

बैंगन का भरता कैसे बनाएं?

पहला स्टेप: सबसे पहले बैंगन को साफ पानी से धोकर लंबाई में काट लें. अब गैस ऑन करके उस पर एक पैन रखें और उसमें 2 चम्मच सरसों का तेल डालें. फिर कटे हुए बैंगन और टमाटर डालकर ढक दें. गैस का फ्लेम मीडियम रखें. जब टमाटर और बैंगन भुन जाएँ तो गैस बंद कर दें.

दूसरा स्टेप: प्याज, धनिया, लहसुन और मिर्च बारीक काट लें. बैंगन के अच्छी तरह पक जाने पर कड़ाही से निकालकर एक थाली में रख लें.

तीसरा स्टेप: अब एक बाउल में पके हुए बैंगन और टमाटर को अच्छी तरह मैश कर लें. फिर इसमें बारीक कटा प्याज, लहसुन, हरी मिर्च और 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएँ. अब इसमें आधा चम्मच सरसों का तेल और स्वादानुसार नमक मिलाएँ. भरता पर धनिया से गार्निश करें. लीजिये, आपका स्वादिष्ट बैंगन का भरता तैयार है. खुद भी खाइए और बाकि सभी को भी खिलाइए.

homelifestyle

बैंगन के भर्ते को देखकर लोग बनाते हैं मुंह, इस तरह बनाएं ये रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-people-make-faces-after-seeing-brinjal-bharta-if-you-make-it-like-this-then-people-will-go-crazy-know-the-recipe-ws-d-9072565.html

Hot this week

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...

Topics

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img