Monday, November 3, 2025
30 C
Surat

रोटी पर घी लगाकर खाना चाहिए या नहीं? जानिए कितनी मात्रा में इसका सेवन करना है सही


Last Updated:

Roti me Ghee Lagakar Khana Chaiye ya Nahi: देसी घी को हेल्दी फूड में काउंट किया जाता है, लेकिन रोटी में घी लगाकर खाना चाहिए या नहीं, इसको लेकर के लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं. आइए जानते हैं रोटी में घी लगाकर खाने से क्या होता है और ये सेहत के लिए फायदेमंद है या नहीं.

देसी घी

देसी घी में विटामिन ए, डी, ई और के पाए जाते हैं. इसके साथ ही इसमें ब्यूट्रिक एसिड होता है जोकि एक शार्ट चेन फैटी एसिड है जो गट हेल्थ और इम्यूनिटी के लिए अच्छा माना जाता है. ब्यूट्रिक एसिड से डाइजेशन इंप्रूव होता है और कब्ज को दूर करने में भी ये मदद मिलती है.

देसी घी

रोटी में घी लगाकर खाने से आपका पेट ज्यादा समय तक भरा रहता है, जिससे आप जंक फूड खाने से बच सकते हैं. रोटी पर घी लगाने से रोटी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी थोड़ा कम हो जाता है, जिससे कि ब्लड शुगर स्पाइक कम होती है.

देसी घी

घी को कैलोरी डेंस होती हैं और यह न्यूट्रिएंट डेंस इंग्रीडिएंट माना जाता है, इसलिए इसे खाते समय इसकी मात्रा का ध्यान जरूर रखें. हमेशा एक सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें. अगर आप घी का सही से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इससे आपका वजन बढ़ सकता है और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

देसी घी

रोटी में घी लगाकर खाना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए. रोटी पर घी लगाने से आपका पेट ज्यादा समय तक भरा रहता है और ब्लड शुगर स्पाइक कम होती है.

देसी घी

इसलिए आप घी में रोटी एक सीमित मात्रा में लगाकर खा सकते हैं और हेल्दी रहने के लिए अपने रूटीन में फिजिकल एक्टिविटी भी जरूर शामिल करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रोटी पर घी लगाकर खाना चाहिए या नहीं? जानिए कितनी मात्रा में करें सेवन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-desi-ghee-on-roti-it-is-good-or-not-roti-me-ghee-lagakar-khana-chaiye-ya-nhi-local18-9807648.html

Hot this week

सर्दियों में मूली खाने के फायदे: पाचन और इम्यूनिटी बढ़ाए

सर्दियों में मूली खाना सिर्फ स्वाद के लिए...

Topics

सर्दियों में मूली खाने के फायदे: पाचन और इम्यूनिटी बढ़ाए

सर्दियों में मूली खाना सिर्फ स्वाद के लिए...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img