Monday, November 10, 2025
17 C
Surat

रोटी 280, चाय 1200…दिल्ली के इस लग्जरी रेस्टोरेंट में खाने को तरसते हैं अमीर! विदेशी पर्यटकों का है पसंदीदा जगह, देखें Photos


Last Updated:

Delhi Sundar Nursery Restaurant : दिल्ली की सुंदर नर्सरी में स्थित जातरे रेस्टोरेंट में चाय बिस्किट 135 रुपए, नारियल पानी 175 रुपए और कुल्हड़ आइसक्रीम 200 रुपए में मिलती है. यहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं.

न्यूज

देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां पर बिस्किट के साथ चाय की कीमत 135 रुपए है. दरअसल, यह रेस्टोरेंट दिल्ली की सुंदर नर्सरी के अंदर बना हुआ है. यहां पर खुले आसमान के नीचे कुर्सी और टेबल पर बैठकर आप आराम से अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. इस पूरे रेस्टोरेंट का लुक किसी विदेशी रेस्टोरेंट से कम नहीं है.

न्यूज

इस रेस्टोरेंट में खाने के लिए कुछ इस तरह लंबी लाइन लगती है. लोग अपने नंबर के आने का इंतजार करते हैं. यहां पर बाकी दिन भीड़ रहती ही है, लेकिन रविवार को कदम रखने लायक भी जगह नहीं होती है. इस रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने के लिए लोग लंबी लाइन में लगकर अपने नंबर के आने का इंतजार करते हैं.

न्यूज

इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यहां पर भारतीय टूरिस्ट के साथ-साथ विदेशी टूरिस्ट भी आपको खूब मिलेंगे. विदेशी टूरिस्ट के लिए भी यह रेस्टोरेंट उनका पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है और भारतीय खाने का स्वाद लेने के लिए विदेशी टूरिस्ट यहां बड़ी तादाद में आते हैं.

न्यूज

इस पूरे रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यहां पर आपको प्लास्टिक के डिस्पोजल प्लेट गिलास नहीं मिलेंगे बल्कि भारतीय पारंपरिक पत्तल के प्लेट मिलेंगे. जो इको फ्रेंडली होते हैं और जिसमें खाना खाने से सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है. इन प्लेट में यहां पर खाना परोसा जाता है.

न्यूज

अब बात करते हैं इस रेस्टोरेंट की कीमत की, तो इस रेस्टोरेंट को दिल्ली का सबसे महंगा रेस्टोरेंट कहा जाता है. वजह यह है कि यहां पर बिस्कुट के साथ चाय अगर आप लेंगे, तो 135 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. हॉट कॉफी के लिए भी आपको 135 रुपए से लेकर 210 रुपए तक खर्च करने होंगे. जबकि नारियल पानी जो बाहर के मार्केट में 70 रुपए का मिल रहा है. वही, यहां पर 175 रुपए का मिलता है. रागी रोटी जो बाहर 80 रुपए की एक मिलती है. यहां पर 280 रुपए की मिल रही है. इन सब के बावजूद खाने वालों की यहां पर कमी नहीं है.

न्यूज

इस रेस्टोरेंट का नाम कुछ लोग जाटरे रेस्टोरेंट कहते हैं, तो वहीं, कुछ लोग जातरे रेस्टोरेंट भी इसे कहते हैं. यहां पर आपको 100 रुपए के नीचे कोई भी फूड आइटम नहीं मिलेगा. सब की कीमत 150 के ऊपर ही मिलेगी. यहां पर साउथ इंडियन खाने से लेकर आइसक्रीम, कोल्ड कॉफी, चाय, नारियल पानी और फ्रूट्स सब कुछ मिलता है.

न्यूज

यह जो आइसक्रीम आपको फोटो में नजर आ रही है यह नारियल आइसक्रीम है. इस रेस्टोरेंट में कुल्हड़ में आइसक्रीम दी जाती है, लेकिन इस आइसक्रीम की कीमत 200 रुपए है, जबकि यही आइसक्रीम आपको बाहर 60 से 70 रुपए में आसानी से मिल जाएगी. बात करें स्वाद की तो इसका स्वाद आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा. इन सब के बावजूद सिर्फ कुल्हड़ में एक स्कूप आइसक्रीम लेने की कीमत यहां पर 200 रुपए रखी गई है.

न्यूज

खास बात यह है कि इस रेस्टोरेंट में विदेशी पर्यटक और देशी पर्यटक दोनों के लिए खाने पीने की कीमत एक ही रखी गई है. जबकि ज्यादातर रेस्टोरेंट में विदेशी पर्यटकों की कीमत अलग और भारतीय पर्यटकों की कीमत अलग रखी जाती है. यही वजह है कि इसे सबसे महंगा रेस्टोरेंट कहते हैं. अगर आप इस रेस्टोरेंट को देखना चाहते हैं या यहां पर किसी भी चीज का स्वाद उठाना चाहते हैं तो सुंदर नर्सरी जा सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रोटी 280, चाय 1200…दिल्ली के इस रेस्टोरेंट में खाने को तरसते हैं अमीर!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-tea-biscuit-costs-135-rupees-at-delhi-sundar-nursery-restaurant-local18-ws-l-9835162.html

Hot this week

Topics

सोमवार को न भूलें भोलेनाथ का भजन, आसानी से पूरा होगा रुका हुआ काम, जानें फायदे

https://www.youtube.com/watch?v=n1mcGjcbtdg सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img