Wednesday, October 1, 2025
28 C
Surat

लखनऊ की चटोरी गली पूरे यूपी में फेमस, मोमोज-पिज्जा से लेकर कोरियन फू्ड्स तक उपलब्ध


लखनऊ: शाम ए अवध की खूबसूरती में चटोरी गली की एक खास अहमियत है, जो कि 1090 चौराहे पर स्थित फूड स्ट्रीट के रूप में प्रसिद्ध है. यह गली शाम चार बजे से लेकर रात बारह बजे तक धुआंधार चलती है, और यहां का माहौल हमेशा जीवंत रहता है. लखनऊ के वीकेंड का मतलब अक्सर चटोरी गली ही होता है, जहां हर सप्ताहांत एक तरह का मेला सा लगा रहता है.

चटोरी गली में लगभग 100 फास्ट फूड स्टॉल्स हैं, जो विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन पेश करते हैं. यहां पर मिलने वाले फास्ट फूड में मोमोज, पिज्जा, चाऊमीन, डोसा, बिरयानी, भेलपुरी, स्प्रिंग रोल आदि शामिल हैं. विशेष रूप से मोमोज के कई प्रकार जैसे फ्राई मोमोज, अफगानी मोमोज, और तंदूरी मोमोज यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. इसके अलावा, कुल्हड़ पिज्जा भी एक अनोखी पेशकश है जो लोगों को लुभाती है.

यह स्थान कपल्स और परिवारों के लिए एक पसंदीदा जगह है, जहां हर किसी की खाने-पीने की जरूरतें पूरी की जा सकती हैं. चटोरी गली में कुल्हड़ की तंदूरी चाय बेहद लोकप्रिय है, और यहां कोरियन फूड्स जैसे लाफिंग सुशी भी उपलब्ध हैं, जो लखनऊ के अन्य जगहों पर नहीं मिलते.

फूड स्टॉल्स की कीमतें भी काफी सस्ती हैं, जहां फास्ट फूड की कीमत चालीस रुपये से शुरू होकर दो सौ रुपये तक होती है. पहले यहां नॉनवेज का कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब नॉनवेज के हर आइटम भी मौजूद हैं. इसके साथ ही, मसाला सोडा, स्ट्रॉबेरी ड्रिंक, और नींबू शिकंजी जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स भी यहां मिलते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-lucknow-chatori-gali-famous-all-over-uttar-pradesh-momos-pizza-to-korean-foods-available-local18-8798072.html

Hot this week

हैदराबाद में बतुकम्मा उत्सव ने दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए

Last Updated:October 01, 2025, 13:26 ISTतेलंगाना के बतुकम्मा...

Topics

हैदराबाद में बतुकम्मा उत्सव ने दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए

Last Updated:October 01, 2025, 13:26 ISTतेलंगाना के बतुकम्मा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img