Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

लखनऊ की चटोरी गली में मशहूर अमेरिकन स्वीट कॉर्न का आनंद लें.


Last Updated:

लखनऊ की चटोरी गली में अमेरिकन स्वीट कॉर्न का ठेला बहुत मशहूर है. यहां 40 रुपये में लाजवाब स्वीट कॉर्न मिलता है. गोमती नगर के अर्णव समेत कई लोग इसका स्वाद लेने बार-बार आते हैं.

X

American

American Sweet Corn

हाइलाइट्स

  • लखनऊ की चटोरी गली में अमेरिकन स्वीट कॉर्न का ठेला मशहूर है.
  • 40 रुपये में लाजवाब स्वीट कॉर्न मिलता है.
  • गोमती नगर के अर्णव समेत कई लोग इसका स्वाद लेने आते हैं.

American Sweet Corn: लखनऊ में अगर आपको स्वीट कॉर्न खाने का मन हो, तो अमेरिकन स्वीट कॉर्न वाला ठेला जरूर जाएं. ये ठेला लखनऊ की फेमस चटोरी गली में लगता है. यहां आपको लखनऊ का सबसे लाजवाब स्वीट कॉर्न मिलेगा. ऐसा स्वाद आपको पूरे लखनऊ में कहीं और नहीं मिलेगा. लोग कहते हैं कि यहां का स्वीट कॉर्न इतना स्वादिष्ट है कि जो एक बार खाता है, वो बार-बार यहीं आता है.

40 रुपये में मिलता है स्वीट कॉर्न
इस ठेले की सबसे खास बात ये है कि ये चटोरी गली में लगता है, इसलिए यहां रोज़ाना शाम को खाने-पीने के शौकीनों की भीड़ लगी रहती है. इसी वजह से यहां के फिक्स कस्टमर भी बहुत हैं. यहां आपको सिर्फ 40 रुपये में एक स्वीट कॉर्न मिलेगा. इसे भाप में पकाकर, तरह-तरह के मसालों के साथ परोसा जाता है, जो इसे और भी स्वादिष्ट बनाते हैं. अमेरिकन स्वीट कॉर्न का ये ठेला पूरी चटोरी गली में बहुत मशहूर है. ये ठेला चटोरी गली के आखिर में लगता है, लेकिन फिर भी लोगों को इसे ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होती.

क्या कहते हैं स्वीट कॉर्न खाने वाले लोग
अमेरिकन स्वीट कॉर्न के ठेले पर स्वीट कॉर्न खा रहे अर्णव बताते हैं कि उन्हें यहां का स्वीट कॉर्न बहुत पसंद है. अर्णव बताते हैं कि वो चटोरी गली से 5 किलोमीटर दूर गोमती नगर विस्तार में रहते हैं, लेकिन जब भी उन्हें स्वीट कॉर्न खाने का मन होता है, तो वो यहीं आते हैं. अर्णव कहते हैं कि ऐसा स्वाद उन्हें पूरे लखनऊ में कहीं और नहीं मिलता. अर्णव ने बताया कि उनके दोस्तों को भी यहां का स्वीट कॉर्न बहुत पसंद है.

homelifestyle

लखनऊ में ‘American Sweet Corn’ का ठेला है मशहूर, लोग इसका स्वाद लेने आते हैं..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-american-sweet-corn-is-very-strong-in-taste-local18-ws-d-9062830.html

Hot this week

Topics

Dussehra Delhi 2025। रावण दहन स्थल दिल्ली

Last Updated:October 02, 2025, 03:20 ISTDussehra Celebration Delhi:...

Dussehra Festival Varanasi। दशहरा वाराणसी

Dussehra Festival Varanasi: दशहरा का त्योहार हर साल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img