लखनऊ /शिवांश सिंह: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्थित शर्मा की चाय किसी पहचान की मोहताज नहीं है. यह चाय की दुकान लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज के 34, टी एन रोड पर लालबाग इलाके में स्थित है. शर्मा की चाय अपने नाम के साथ- साथ अपने स्वाद के लिए भी काफी मशहूर है. यहां पर चाय का जायका ऐसा कि जो एक बार यहां की चाय पी लेता है, उसे और कहीं की चाय पसंद नहीं आती है.
कुल्हड़ चाय के साथ बन-मक्खन का स्वाद
चाय के साथ- साथ यहां का बन मक्खन भी लाजवाब होता है. लोकल लोगों के साथ- साथ लखनऊ में बाहर से आने वाले लोगों की भी पहली पसंद शर्मा की चाय होती है. शर्मा की चाय आम- जन मानस के साथ- साथ सूबे के नेता, विधायक, मंत्रियों के बीच भी काफी प्रिय है. यहां की चाय के शौकीन नेता प्रतिपक्ष से लेकर नेता सदन तक हैं. चुनाव के समय इस चाय की दुकान को एक महत्वपूर्ण अड्डे के रूप में देखा जाता है. इस अड्डे पर चुनाव के समय यहां पर हो रही चर्चाओं से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार किस पार्टी की सरकार बनेगी. इस चाय की कीमत 35 रुपये और बन मक्खन की कीमत 40 रुपये में मिलता है.
आमजन से लेकर नेताओं की पहली पसंद है चाय
यहां सुबह शाम नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है. यही कारण है कि राष्ट्रीय मीडिया भी चुनाव के समय शर्मा की चाय का चक्कर जरूर लगाती है. शर्मा की चाय की प्रसिद्धि ऐसी है कि गूगल पर इस दुकान को फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है. लखनऊ में बाहर से घूमने आए हुए पर्यटक भी शर्मा की चाय की दुकान पर एक बार विजिट जरूर करते हैं. आपको बता दें कि शर्मा की चाय पिछले कई दशकों से अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए अपनी पहचान जस की तस बनाए हुए है. इसने कभी भी अपनी गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया. यही कारण है कि पिछले कई सालों से शर्मा की चाय की दुकान ने जोरदार व्यवसाय किया.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 10:21 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-lucknow-famous-sharma-tea-hazratganj-gathering-of-special-leaders-takes-place-local18-8884769.html