Last Updated:
लखनऊ का फीनिक्स प्लासियो मॉल शहर का सबसे बड़ा और खूबसूरत मॉल है, जहां का फूड स्ट्रीट खासतौर पर मशहूर है. यहां हर तरह के खाने-पीने के विकल्प उपलब्ध हैं, खासकर बॉम्बे फास्ट फूड की दुकान, जो अपने इडली-डोसा और सो…और पढ़ें

पलासियो फूड स्ट्रीट
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फीनिक्स प्लासियो मॉल न केवल सबसे बड़ा बल्कि सबसे खूबसूरत मॉल भी है।. जो भी लखनऊ घूमने आता है, वह इस मॉल को देखने जरूर आता है. मॉल के साउथ गेट पर स्थित प्रसिद्ध फूड स्ट्रीट इसकी खास पहचान है. यहां पर आपको खाने-पीने की सभी चीजें आसानी से मिल जाती हैं. चाहे फास्ट फूड हो या फिर घर जैसा भोजन, हर तरह का स्वाद यहां उपलब्ध है. इसके अलावा, यहां आइसक्रीम के कई कार्ट भी देखने को मिलते हैं, जिससे यह जगह और भी आकर्षक बन जाती है.
फूड स्ट्रीट की खासियत
फीनिक्स प्लासियो मॉल की फूड स्ट्रीट स्वाद और वैरायटी के लिए मशहूर है. यहां पर आपको हर तरह के व्यंजन मिलेंगे, जो अच्छी गुणवत्ता और किफायती कीमतों पर उपलब्ध हैं. इस फूड स्ट्रीट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां मिलने वाले कुछ व्यंजन ऐसे हैं, जिनका स्वाद पूरे शहर में कहीं और नहीं मिलता.
बॉम्बे फास्ट फूड, स्वाद का राजा
इस फूड स्ट्रीट पर सबसे प्रसिद्ध दुकान ‘बॉम्बे फास्ट फूड’ है. यहां आपको इडली, डोसा, सोया चॉप और कई अन्य फास्ट फूड आइटम्स मिलते हैं. खासतौर पर, यहां का इडली डोसा बहुत लोकप्रिय है और लोग इसे खासतौर पर खाने आते हैं. इसके अलावा, बॉम्बे फास्ट फूड का सोया चॉप भी बेहतरीन स्वाद के लिए जाना जाता है.
खाने वालों की राय
लखनऊ के राजाजीपुरम कॉलोनी से आए रमन और उनके परिवार ने फीनिक्स प्लासियो मॉल में शॉपिंग के बाद इस फूड स्ट्रीट में भोजन किया. उन्होंने बताया कि बॉम्बे फास्ट फूड का सोया चॉप उन्हें बेहद पसंद आया और ऐसा स्वाद उन्हें लखनऊ में कहीं और नहीं मिला.
लखनऊ घूमने वालों के लिए बेहतरीन जगह
फीनिक्स प्लासियो मॉल, इसकी फूड स्ट्रीट और बॉम्बे फास्ट फूड जैसी दुकानें लखनऊ आने वाले पर्यटकों के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करती हैं. यहां का माहौल, रोशनी और खाने-पीने के बेहतरीन विकल्प इसे शहर की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक बनाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-this-food-street-of-lucknow-is-very-unique-you-will-find-all-the-food-and-drink-related-items-here-local18-9147835.html