Last Updated:
गणेश फास्ट फूड कोर्ट, लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 1 पर स्थित है. यहां का खाना लाजवाब है और रूफ टॉप से पार्क का नज़ारा दिखता है.

Ganesh Food Court
हाइलाइट्स
- गणेश फूड कोर्ट जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 1 पर स्थित है.
- यहां का खाना लाजवाब और रूफ टॉप से नज़ारा शानदार है.
- खाने के शौकीनों की हमेशा भीड़ लगी रहती है.
Ganesh Fast Food Court: लखनऊ में बहुत से फास्ट फूड कोर्ट हैं, लेकिन गणेश फास्ट फूड कोर्ट की बात ही निराली है. यह फेमस जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 1 पर है. यहां खाने के शौकीनों की हमेशा भीड़ लगी रहती है. दरअसल, जो लोग पार्क घूमने आते हैं, उन्हें भूख लगने पर गणेश फास्ट फूड कोर्ट का स्वाद याद आता है. यहां के खाने का स्वाद लाजवाब है.
रुफ टॉप भी है यहां मौजूद
गणेश फास्ट फूड कोर्ट में रूफ टॉप का भी मज़ा लिया जा सकता है. दुकान की छत पर बैठने और खाने-पीने का शानदार इंतजाम है. यहां से पूरे पार्क का नज़ारा दिखता है. यही वजह है कि लोग यहां रूफ टॉप पर बैठकर खाना पसंद करते हैं. रूफ टॉप के अलावा, दुकान के पीछे भी बैठने की अच्छी व्यवस्था है. यहां कुर्सी-मेज लगे हैं, जिससे यह जगह कपल्स को भी बहुत पसंद आती है. यहां शांति से बैठकर खाना खा सकते हैं.
क्या कहते हैं यहां पर आए हुए लोग
गणेश फास्ट फूड कोर्ट में किसलय प्रताप मिले, जिन्होंने यहां दो प्लेट चाउमीन और बर्गर खाया. किसलय बताते हैं कि उन्हें यहां का स्वाद बहुत पसंद आया और दूसरी जगहों के मुकाबले दाम भी कम लगे. किसलय अपने परिवार के साथ पार्क घूमने आये थे और भूख लगने पर उन्होंने यहां आकर खाना खाया.
Lucknow,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 16:45 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ganesh-food-court-is-the-best-fast-food-shop-in-janeshwar-mishra-park-local18-ws-d-9031884.html