Last Updated:
लखनऊ की फेमस फूड स्ट्रीट, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के सामने, सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुली रहती है. यहां ₹60 में फुल थाली मिलती है और कबाब परांठा बहुत लोकप्रिय है.
lucknow food street
हाइलाइट्स
- लोहिया हॉस्पिटल के सामने फूड स्ट्रीट सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुली रहती है.
- यहां ₹60 में फुल थाली मिलती है, जो बहुत लोकप्रिय है.
- कबाब परांठा और वेज बिरयानी भी यहां के प्रसिद्ध व्यंजन हैं.
Lucknow Food Street: लखनऊ में बहुत सी फेमस फूड स्ट्रीट हैं और उन्हीं में से एक है डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के सामने वाली फूड स्ट्रीट. ये फूड स्ट्रीट सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है और यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है. क्योंकि यहां दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता है और आसपास बहुत सारे ऑफिस भी हैं इसलिए यहां हमेशा भीड़ रहती है. ऑफिस में काम करने वाले लोग अक्सर यहां आकर खाना खाते हैं.
खाने- पीने की सभी आइटम्स हैं मौजूद
यहां खाने पीने की हर चीज़ मिल जाती है. आप यहां नाश्ता या फिर पेट भर खाना सब कुछ खा सकते हैं. यहां का सबसे फेमस खाना है फुल थाली. रोहित कचौड़ी कॉर्नर पर आपको सिर्फ ₹60 में थाली मिल जाएगी. ₹60 की थाली में इतना खाना होता है कि एक आदमी आराम से अपना पेट भर सकता है.
क्या कहते हैं यहां पर आने वाले लोग
लोहिया अस्पताल के सामने लगी इस फूड स्ट्रीट पर अद्भूत बताते हैं कि उन्हें बस्ती जाना है और अपनी बस का इंतज़ार कर रहे हैं. सुबह से उन्होंने कुछ नहीं खाया था इसलिए बस का इंतज़ार करते हुए उन्होंने यहां से कबाब परांठा और वेज बिरयानी खाई. अद्भूत बताते हैं कि यहां का कबाब परांठा बहुत ही स्वादिष्ट होता है और वह अक्सर यहां कबाब परांठा खाने आते रहते हैं.
Lucknow,Uttar Pradesh
March 09, 2025, 11:36 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-this-food-street-of-lohia-hospital-lucknow-is-very-famous-local18-ws-d-9083445.html







