Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

लखनवी खाने की खान है ये स्ट्रीट फूड, दीवाना बना देगा इनका स्वाद


Last Updated:

Top street food in Lucknow : लखनऊ अपने लजीज व्यंजनों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर लगने वाले स्ट्रीट फूड इसकी प्रसिद्धि में चार चांद लगाते हैं. यहां लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं.

X

फूड

फूड स्ट्रीट 

हाइलाइट्स

  • हजरतगंज फूड स्ट्रीट वेज-नॉनवेज के लिए मशहूर है.
  • नवल किशोर रोड पर जायसवाल कबाब पराठा प्रसिद्ध है.
  • प्रतियोगी छात्रों के लिए फूड स्ट्रीट सुविधाजनक है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई फेमस फूड स्ट्रीट हैं, जहां आपको खाने-पीने के सभी आइटम्स मिल जाएंगे. लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज के नवल किशोर रोड का स्ट्रीट फूड उन्हीं में से एक है. यहां आपको वेज आइटम्स के साथ-साथ नॉनवेज के भी सारे आइटम्स मिल जाएंगे. यहां आपको ऐसा स्वाद मिलेगा जिसके आप दीवाने हो जाएंगे. ये स्ट्रीट फूड अपने आप में अनोखा है. यहां लगने वाले हर स्टॉल्स के आइटम्स अपने आप में अनूठे हैं. लखनऊ अपनी नवाबी के साथ लजीज व्यंजनों के लिए भी मशहूर है. हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर लगने वाले स्ट्रीट फूड हमेशा गुलजार रहता है. यहां के आइटम्स का लुत्फ उठाने लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं.

इतने साल पुराना

इस फूड स्ट्रीट का सबसे ज्यादा फायदा यहां पर तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रों को मिलता है. उन्हें खाने के लिए अपने पीजी या कोचिंग सेंटर से बहुत दूर नहीं भटकना पड़ता. इस फूड स्ट्रीट के इर्द-गिर्द कई कोचिंग सेंटर्स और पीजी मौजूद हैं. यहां की फूड स्ट्रीट में ‘जायसवाल कबाब पराठा’ बहुत प्रसिद्ध है. इनके जैसा कबाब पराठा आपको कहीं और खाने को नहीं मिलेगा. जायसवाल कबाब पराठे की सबसे खास बात है इनकी दुकान का 20 साल पुरानी होना.

क्या कहते हैं खाने वाले

यहां कबाब पराठा खा रहे रोहन बताते हैं कि ये फूड स्ट्रीट उनकी पीजी से मात्र 20 कदम की दूरी पर है. रोहन बताते हैं कि इस वजह से उनको खाने पीने के बारे में बहुत सोचना नहीं पड़ता और आसानी से क्वालिटी वाला खाना मिल जाता है. रोहन के अनुसार, उन्हें इस फूड स्ट्रीट में जायसवाल का कबाब पराठा बहुत स्वादिष्ट और अच्छा लगता है. वो यहां का कबाब पराठा खाने अक्सर आते हैं.

homelifestyle

लखनवी खाने की खान है ये स्ट्रीट फूड, दीवाना बना देगा इनका स्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-street-food-of-naval-kishore-road-in-lucknow-is-a-mine-of-veg-and-non-veg-items-local18-9122658.html

Hot this week

Topics

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img