Last Updated:
लाल पराठा चुकंदर और गाजर से बना पौष्टिक टिफिन विकल्प है, जिसमें आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन A भरपूर हैं. यह बच्चों के लिए स्वादिष्ट और हेल्दी है. अक्सर बच्चे सब्ज़ियां खाने से कतराते हैं, लेकिन अगर उन्हें मज़ेदार तरीके से परोसा जाए तो वे खुशी-खुशी खा लेते हैं. आज हम बात कर रहे हैं लाल पराठे की, जो न सिर्फ़ स्वादिष्ट है बल्कि पोषण से भरपूर भी है.
बच्चों के टिफिन में रोज़ाना कुछ नया और हेल्दी रखना हर माता-पिता के लिए चुनौती होती है. अक्सर बच्चे सब्ज़ियां खाने से कतराते हैं, लेकिन अगर उन्हें मज़ेदार तरीके से परोसा जाए तो वे खुशी-खुशी खा लेते हैं. आज हम बात कर रहे हैं लाल पराठे की, जो न सिर्फ़ स्वादिष्ट है बल्कि पोषण से भरपूर भी है. यह पराठा बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट है क्योंकि इसमें हेल्दी सब्ज़ियों का जादू छिपा है.
लाल पराठा क्यों है खास?
लाल पराठा बनाने की विधि
सामग्री:
- गेहूं का आटा – 2 कप
- चुकंदर – 1 मध्यम आकार का (कद्दूकस किया हुआ)
- गाजर – 1 (कद्दूकस किया हुआ)
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी, वैकल्पिक)
- अदरक – ½ चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक – स्वादानुसार
- अजवाइन – ½ चम्मच
- तेल – सेंकने के लिए
विधि:
- सबसे पहले चुकंदर और गाजर को कद्दूकस कर लें.
- एक बर्तन में आटा लें, उसमें कद्दूकस की हुई सब्ज़ियां, नमक, अजवाइन और अदरक डालें.
- थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंध लें.
- आटे को 10 मिनट ढककर रखें ताकि सब्ज़ियों का रस अच्छे से मिल जाए.
- अब लोई बनाकर पराठा बेलें और तवे पर तेल लगाकर सेंक लें.
- गरमागरम पराठा टिफिन में रखें. चाहें तो इसके साथ दही या हरी चटनी भी दें.
स्वास्थ्य लाभ
- आयरन और फोलिक एसिड: खून की कमी दूर करने में मददगार.
- फाइबर: पाचन तंत्र को मजबूत करता है.
- विटामिन A और C: आंखों और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद.
- लो कैलोरी: बच्चों को एनर्जी देता है बिना ज्यादा फैट के.
टिफिन टिप्स
- पराठे को छोटे-छोटे रोल करके पैक करें ताकि बच्चे आसानी से खा सकें.
- साथ में दही या हरी चटनी दें ताकि स्वाद और पोषण दोनों बढ़ें.
- चाहें तो पराठे में पनीर या चीज़ की स्टफिंग भी कर सकते हैं.
लाल पराठा बच्चों के टिफिन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह रंगीन, स्वादिष्ट और हेल्दी है. अगली बार जब आप सोचें कि टिफिन में क्या रखें, तो इस पौष्टिक पराठे को ज़रूर ट्राई करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-keep-this-red-paratha-in-your-childrens-tiffin-you-will-get-health-along-with-taste-here-is-the-recipe-ws-ln-9818745.html
